कश्मीर: पर्यटक की मौत पर दुखी महबूबा ने कहा, कश्मीर घूमना सपना लेकिन पत्थरबाजों ने तोड़ा दिल

जम्मू-कश्मीर के नारबल इलाके में सोमवार को हुई पत्थरबाजी में चेन्नई के एक युवा पर्यटक की मौत पर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से लेकर देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण तक ने दुख जताया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
कश्मीर: पर्यटक की मौत पर दुखी महबूबा ने कहा, कश्मीर घूमना सपना लेकिन पत्थरबाजों ने तोड़ा दिल

महबूबा मुफ्ती, निर्मला सीतारमण, उमर अब्दुल्ला और एसपी वैद्य (फाइल फोटो)

Advertisment

जम्मू-कश्मीर के नारबल इलाके में सोमवार को हुई पत्थरबाजी में चेन्नई के एक युवा पर्यटक की मौत पर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से लेकर देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण तक ने दुख जताया है।

जबकि राज्य के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने अपने विधानसभा क्षेत्र में हुई इस घटना को लेकर अपना दर्द जाहिर किया है। वहीं राज्य के डीजीपी शेष पॉल वैद्य ने कश्मीर के सिविल सोसायटी से ऐसी घटनाओं को रोकने की अपील की है।

चेन्नई के पर्यटक आर थिरुमानी उस वक्त घायल हो गए थे जब उनकी बस पत्थरबाजों की चपेट में आ गई थी। अस्पताल में इलाज के दौरान थिरुमानी ने सोमवार को दम तोड़ दिया।

हृदय विदारक घटना: महबूबा मुफ्ती

थिरुमानी की मौत पर राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'यह हृदय विदारक घटना है। एक परिवार कई सालों तक जम्मू-कश्मीर घूमने का सपना अपने मन में संजोए रखता है। लेकिन जब वो यहां आए तो उन्हें बुरे सपने से भी भयावह स्थिति का सामना करना पड़ा। मेरे पास इसकी निंदा और परिजनों को सांत्वना देने के लिए शब्द तक नहीं हैं।'

उन्होंने कहा, 'जम्मू कश्मीर को उदासीनता के इस गहरे भंवर से निकालने के लिए न सिर्फ सरकार बल्कि पूरे देश को सार्थक और सतत बातचीत करने की जरूरत है। मृतक के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और उसी घटना में घायल हुई बच्ची के लिए मैं प्रार्थना करती हूं।'

घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण: रक्षा मंत्री

वहीं देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी इस घटना को लेकर दुख जताया है। उन्होंने कहा, 'यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, एक पर्यटक का ऐसे मारा जाना बेहद ही निंदनीय है।'

और पढ़ें: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों को नहीं मिलेगा आजीवन सरकारी बंगला, SC ने रद्द किया कानून

युवा पर्यटक की मौत एक विचारधारा की वजह से: उमर अब्दुल्ला

पर्यटक के मारे जाने को लेकर राज्य के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा, 'चेन्नई का एक युवा पर्यटक मेरे विधानसभा क्षेत्र में मारा गया और मैं ऐसे गुंडों को कतई समर्थन नहीं करता। यही उनका तरीका है क्योंकि उनकी विचारधारा ऐसी है। मुझे इस घटना का बेहद खेद है जो मेरे क्षेत्र में हुआ। मुझे गर्व है कि मैं 2014 से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं।'

ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को आना होगा आगे: डीजीपी वैद्य

इस घटना की जम्मू-कश्मीर के डीजीपी शेष पॉल वैद्य ने भी निंदा की है। उन्होंने कहा, 'बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यही एक मात्रा चीज हमें यहां देखना बाकी रह गया था। कश्मीर के लोग अच्छी मेजबानी के लिए जाने जाते हैं। मैं सिविल सोसायटी और यहां के सभी बड़े-बुजुर्गों से आग्रह करता हूं कि ऐसे लोगों को पहचानिए और उन्हें पुलिस के हवाले कर दीजिए।'

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों ने पर्यटकों को बनाया निशाना, एक की मौत

Source : News Nation Bureau

stone pelting in jammu and kashmir stone pelting in srinagar
Advertisment
Advertisment
Advertisment