अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump, American President) और उनकी पत्नी मिलेनिया ट्रंप (Milania Trump) 24-25 फरवरी को भारत की यात्रा (Donald Trump India Tour) आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका की फर्स्ट लेडी मिलेनिया ट्रंप (Melania Trump, First Lady of America) अपनी भारत यात्रा के दौरान दिल्ली के सरकारी स्कूल (Delhi Sarkari School) में भी विजिट करेंगी. अपनी इस यात्रा के दौरान सरकारी स्कूल में वो एक हैप्पीनेस क्लास (Happiness Class) भी लेंगी. मेलानिया ट्रंप का स्वागत खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal, CM of Delhi) और उप मुख्यमंत्री मनीष सिशोदिया (Manish Sisodia, Deputy CM of Delhi) करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप करीब 1 घंटे तक सरकारी स्कूल में अपना समय व्यतीत करेंगी. खास बात है कि जब डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात चल रही होगी, उस समय मेलानिया ट्रंप केजरीवाल सरकार के स्कूल के दौरे पर होंगी. वह दोपहर 12 बजे स्कूल का दौरा करेंगी.
यह भी पढ़ें: इस शहर में जमीन के नीचे दबा है 3,000 टन सोना, जल्द शुरू होगी खुदाई
ऐसा पहली बार होगा जब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अमेरिका की प्रथम महिला विशेष मेहमान होंगी. इस विशेष दौरे के लिए स्कूल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मेलानिया ट्रंप हैप्पीनेस क्लास में बच्चों के साथ समय बिताएंगी और बच्चों से इंटरैक्ट करेंगी.