इस बार उत्तर भारत समेत दिल्ली की गर्मी भी नए रिकॉर्ड बनाने को तैयार है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आने वाले 10 दिनों तक चिलचिलाती गर्मी (Heat Wave) के साथ लू का सामना करने के लिए तैयार रहें. इसके साथ ही आईएमडी ने चेतावनी दी है कि तापमान वृद्धि और लू के चलते ढेर सारा पानी पिएं औऱ दोपहर 12 से 3 बजे तक धूप में निकलने से बचें. आईएमडी ने आशंका जताई है कि गुरुवार को दिल्ली का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पार कर सकता है.
गर्मी से फिलहाल राहत नहीं
भारतीय मौसम विभाग की मानें तो गर्मी से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है. आने वाले 10 दिनों तक तापमान में वृद्धि का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने पारे के लगातार चढ़ने का कारण लंबे समय से बारिश न होने से शुष्क मौसम को जिम्मेदार ठहराया है. इसकी वजह से उत्तर पश्चिम भारत में गर्मी को भीषण रूप अख्तियार कर लिया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 10 दिनों दिनों तक उत्तर-पश्चिमी भारत और मध्यप्रदेश में गर्मी का कहर जारी रहेगा.
यह भी पढ़ेंः बूचा नरसंहार पर US का एक्शन, पुतिन की बेटियों और रूस के बैंकों पर बैन
खूब पानी पिएं औऱ हल्के कपड़े पहनें
इसके साथ ही आईएमडी ने गर्मी औऱ लू को देखते हुए आम लोगों के लिए चेतावनी जारी की है. विभाग ने कहा कि भले ही प्यास नहीं लगी हो, लेकिन लगातार पानी पीते रहें. साथ ही हल्के रंग और हल्के कपड़े पहनें. सिर को किसी कपड़े से ढंके रहे और छाते का इस्तेमाल करें. विभाग के अनुसार सामान्य से 4.5 डिग्री तापमान अधिक रहने या पारा 40 के पार जाने पर पर हीट वेव की घोषणा कर दी जाती है. ऐसे में फिलहाल मौसम तेजी से गर्म हो रहा है. अतः अगले 10 दिनों के लिए विभाग ने एडवाइजरी जारी की है.
HIGHLIGHTS
- आईएमडी ने अगले दस दिनों के लिए जारी किया येलो अलर्ट
- आम लोगों को खूब पानी पीने और हल्के कपड़े पहनने की सलाह
- जरूरत न हो तो दोपहर 12 से 3 के बीच न निकलें बाहर