Meri Mati Mera Desh: आज यानी बुधवार (9 अगस्त) से 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान शुरू हो रहा है जो 30 अगस्त तक चलेगा. इस अभियान की घोषणा पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान की थी. 30 जुलाई को प्रसारित हुए मन की बात कार्यक्रम के 103वें प्रसारण में पीएम मोदी ने कहा था कि इस अभियान के दौरान वीरों को याद करने के लिए देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. ये अभियान 9 अगस्त से 30 अगस्त के बीच चलाया जाएगा. बता दें कि इस साल 15 अगस्त को देश की आजादी के 77 साल पूरे हो जाएंगे. इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पिछले साल केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 'हर घर तिरंगा अभियान' चलाया था. जिसमें देशभर में हर घर की छत पर तिरंगा नजर आया था. वहीं इस साल देशवासी 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के साथ आजादी का महत्सव मनाएंगे. इसलिए ये जानना जरूरी है कि आखिर मेरी माटी मेरा देश प्रोग्राम है क्या और इसका उद्देश्य क्या है.
ये भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session: क्या संसद में आज बोलेंगे राहुल गांधी? अचानक पार्टी ने इसलिए बदली रणनीति
क्या है मेरी माटी मेरा देश अभियान
पीएम मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात के 103वें संस्करण के दौरान मेरी माटी मेरा देश अभियान के बारे में जानकारी दी थी. इस अभियान का उद्देश्य भारत के वीर सपूतों को आजादी के मौके पर याद करना है. इस दौरान देशभर में विभिन्न कार्यक्रर्मों का आयोजन कराया जाएगा. उनकी स्मृति में अमृत सरोवरों के निकट ग्राम पंचायतों में शिलाफलकम स्थापित किए जाएंगे. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा था कि अमृत महोत्सव की गूंज और 15 अगस्त करीब आने के बीच, देश में एक और महान अभियान शुरू होने जा रहा है. उन्होंने कहा था कि हमारे वीर पुरुषों और महिलाओं के सम्मान में 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान शुरू किया जाएगा.
कब तक चलेगा मेरी माटी मेरा देश अभियान
बता दें कि 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान 9 अगस्त को शुरू हो रहा है. जिसके तहत 15 अगस्त, 2023 यानी स्वतंत्रता दिवस तक निर्धारित कार्यक्रमों का आयोजिन किया जाएगा. इसके बाद इस कार्यक्रम को 16 अगस्त से ब्लॉक, नगर पालिका/निगम और राज्य स्तर पर आयोजित कराया जाएगा. इस कार्यक्रम का समापन समारोह कर्तव्य पथ, नई दिल्ली 30 अगस्त को किया जाएगा. जिसमें कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: Delhi: गांधी नगर मार्केट में प्लाईबोर्ड की दुकान में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां
क्या है इस अभियान का उद्देश्य?
मेरी माटी मेरा देश अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान किया. सूचना एवं प्रसारण और दूरसंचार विभाग के सचिव अपूर्व चंद्रा के मुताबिक, ‘मेरी माटी मेरा देश’ आजादी का अमृत महोत्सव का समापन कार्यक्रम होगा, जिसके तहत भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है. अपूर्व चंद्रा के मुताबिक, पिछले साल आयोजित राष्ट्रव्यापी अभियान, हर घर तिरंगा बेहद सफल रहा था और इस साल आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक और महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 'मेरी माटी मेरा देश' की शुरूआत हो रही है.
इस है मेरी माटी मेरा देश अभियान में खास
बता दें कि इस अभियान के दौरान देशभर में 'अमृत कलश यात्रा' का आयोजन किया जाएगा. यह 'अमृत कलश यात्रा' देश के हर कोने 7,500 कलशों में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी. यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर दिल्ली आएगी. इन 7,500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी. यह ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भव्य प्रतीक बनेगी. सूचना एवं प्रसारण और दूरसंचार विभाग के सचिव अपूर्व चंद्रा के मुताबिक, वीरों को श्रद्धांजलि के रूप में शिलाफलकम स्थापित किया जाएगा. मिट्टी का नमन और वीरों का वंदन; मेरी माटी मेरा देश अभियान के प्रमुख घटक हैं.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: रामबन के पास नेशनल हाइवे-44 पर भारी भूस्खलन, रोकी गई अमरनाथ यात्रा
अभियान के लिए सरकार ने लॉन्च की खास वेबसाइट और पोर्टल
संस्कृति सचिव के मुताबिक, जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए, एक वेबसाइट https://merimaatimeradesh.gov.in/ लॉन्च की गई है, जहां लोग मिट्टी या मिट्टी का दीपक हाथ में लेकर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के पीछे का उद्देश्य भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करना है.
HIGHLIGHTS
- 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान आज से शूरू
- 30 अगस्त को होगा इस अभियान का समापन
- देशभर से 7500 कलशों में दिल्ली पहुंचेगी मिट्टी
Source : News Nation Bureau