#MeToo : फिल्ममेकर निष्ठा जैन ने वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ पर लगाया यौन शोषण का आरोप

भारत में फिल्म इंडस्ट्री से 'मी टू' कैंपेन (यौन उत्पीड़न के खिलाफ अभियान) की शुरुआत होने के बाद इसकी चपेट में मीडिया जगत भी आ गया है. अब इसमें जानेमाने पत्रकार विनोद दुआ का नाम भी सामने आया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
#MeToo : फिल्ममेकर निष्ठा जैन ने वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ पर लगाया यौन शोषण का आरोप

#Metoo: वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ पर लगा यौन शोषण

Advertisment

भारत में फिल्म इंडस्ट्री से 'मी टू' कैंपेन (यौन उत्पीड़न के खिलाफ अभियान) की शुरुआत होने के बाद इसकी चपेट में मीडिया जगत भी आ गया है. अब इसमें जाने-माने पत्रकार विनोद दुआ का नाम भी सामने आया है. फिल्ममेकर निष्ठा जैन ने विनोद पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इसके संदर्भ में उन्होंने अपने फेसबुक वॅाल पर एक लंबा पोस्ट लिखते हुए अपना दर्द बयां किया है.

निष्ठा ने कई साल पहले अपने साथ हुई घटना के बारे में लिखा है, 'यह बात जून 1989 की है, मुझे अभी भी याद है वो दिन क्योंकि उस दिन मेरा जन्मदिन था. मेरा पूरा परिवार घर पर सेलिब्रेशन की तैयारियों में व्यस्त था. मैं उसी समय जामिया मिल्लिया से ग्रेजुएशन से पासआउट हुई थी. मैंने अपनी फेवरेट साड़ी पहनी और एक जॉब इंटरव्यू के लिए घर से निकली थी. जनवाणी टीवी चैनल में एक जाने-माने टीवी पर्सनैलिटी के साथ मेरा इंटरव्यू था. मुझे राजनीति में व्यंग्यकार के लिए इंटरव्यू देना था. सबसे पहले उन्होंने एक मोहक मुस्कान के साथ केबिन में मेरा स्वागत किया. इससे पहले कि केबिन में सहज हो पाती उन्होंने एक बेहद ही अश्लील जोक क्रैक किया. मुझे वह जोक अभी याद नहीं है लेकिन वह बिल्कुल भी मजाकिया नहीं था वह बेहद गंदा था. मेरे चेहरे पर गुस्सा साफ झलक रहा था. उन्होंने पहले मेरे जॉब के बारे में विस्तार से बताया और मेरी सैलरी एक्सपेक्टेशंस पूछा, मैंने 5,000 रुपये बताई, उस समय हर ग्रेजुएट को जॉब में इतनी सैलरी दी जाती थी. उन्होंने मेरी ओर देखा और कहा कि तुम्हारी क्या औकात है? मुझे नहीं पता कि मुझे किस बात का बुरा लगा, मैं आश्चर्यचकित थी. मैं समझ नहीं पाई उन्होंने ऐसा क्यों कहा? हालांकि मैं इसके बहुत पहले ही यौन शोषण की शिकार हो चुकी थी लेकिन इस तरह का अपमान पहली बार झेल रही थी. खैर, मैं रोते-रोते घर पहुंची, मेरा पूरा बर्थडे खराब हो गया. मैंने अपने भाई और दोस्तों को इस बारे में बताया. कुछ समय बाद ही मुझे न्यूजट्रैक में वीडियो एडिटर के तौर पर जॉब मिल गई.

उन्होंने आगो लिखा, 'मुझे नहीं पता किस तरह उस शख्स को मेरी जॉब के बारे में पता चला. मेरे ऑफिस में उसके कई पहचान वाले थे, मेरी सारी एक्टिविटीज उस तक पहुंचती थी. एक रात जब मैं ऑफिस के पार्किंग में पहुंची तो वहां वो मौजूद थे. उन्होंने मुझसे कहा कि वे मुझसे बात करना चाहते हैं और मुझे अपनी कार (ब्लैक एसयूवी) में बैठने को कहा. मुझे लगा कि वे मुझसे माफी मांगना चाहते हैं इसलिए मैं उनकी कार में बैठ गई, लेकिन इसके पहले कि मैं कुछ समझ पाती उन्होंने मेरे चेहरे को टच करना शुरु कर दिया. मैं किसी तरह वहां से निकल कर अपने ऑफिस की कार में बैठ कर घर निकल गई. अगले दिन मैंने फिर से उसी जगह पर उसे पाया, लेकिन इस बार मैं अपने कलीग के साथ पार्किंग तक गई ताकि उनसे सामना नहीं हो पाए. कुछ समय बाद उन्होंने मेरा पीछा करना छोड़ दिया। वह शख्स विनोद दुआ थे. कुछ समय पहले ही जब मैंने उनकी टिप्पणी पढ़ी जो उन्होंने अपनी बेटी मल्लिका दुआ और अक्षय कुमार के मामले पर किया था. मैंने सोचा कि क्या वे भूल गए कि उन्होंने मेरे साथ कैसा बर्ताव किया था. क्या वे घटिया नहीं है? अगर उसने मेरे साथ ऐसा किया है मुझे पूरा विश्वास है कि दूसरी लड़कियों के साथ ऐसा किया होगा. आज वो यौन उत्पीड़न पर प्रोग्राम कर दुनिया को इसके बारे में बताते हैं, उन्हें ये सब छोड़ एक बार अपने अतीत में झांक कर देखना चाहिए. मैंने उनके ट्वीट्स देखे हैं जिसमें उन्होंने वरुण ग्रोवर के ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों का विरोध कर रहे थे. मैं सोचती हूं कि जब ये सारी चीजें आजकल हो रही हैं तो उनके दिमाग में क्या चल रहा होगा. मुझे पता है कि वे इन आरोपों से इनकार करेंगे और मुझे इससे आश्चर्य नहीं होगा, वो हमेशा से एक मौकापरस्त इंसान रहे हैं. सॉरी मल्लिका दुआ, आपके पिता भी इन चीजों से नहीं बच पाए' #MeToo

और पढ़ें: अक्षय कुमार ने मल्लिका दुआ पर किया ये कमेंट तो भड़क उठे पापा विनोद दुआ!

भारत में इन बड़ी हस्तियों पर यौन शोषण के आरोप

देश में अभिनेता नाना पाटेकर, आलोक नाथ, निर्देशक विकास बहल, गायक कैलाश खेर, कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती, उपान्यासकार चेतन भगत, पत्रकार प्रशांत झा, गौतम अधिकारी से लेकर केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर पर लड़कियों के यौन उत्पीड़न के आरोप हैं. इन नामों के अलावा भारत में रोजाना कई नाम जुड़ते जा रहे हैं. अभी तक इस सूची में गायक अभिजीत भट्टाचार्य, गीतकार और कॉमेडियन वरुण ग्रोवर, अभिनेता रजत कपूर, तमिल सॉन्ग राइटर वैरमुत्थु, मलयालम अभिनेता मुकेश माधवन, गणेश आचार्य, राकेश सारंग पर भी यौन उत्पीड़न या छेड़छाड़ के आरोप लगे. इनमें से कई लोगों ने बयान जारी कर इन आरोपों का खंडन भी किया और सफाई दी.

Source : News Nation Bureau

sexual harassment MeToo MeToo campaign Vinod Dua MeToo Movement Nishtha Jain
Advertisment
Advertisment
Advertisment