#MeToo कैंपेन के तहत बीजेपी सांसद एमजे अकबर पर एक और महिला ने रेप का आरोप लगाया है. अमेरिका में रहने वाली नेशनल पब्लिक रेडियो (NPR) की चीफ बिजनेस एडिटर पल्लवी गोगोई ने अकबर पर रेप का आरोप लगाया है. रेप के आरोप लगने के बाद एमजे अकबर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि करीब 24 साल पहले हम दोनों सहमति से रिश्ते में थे और कई महीनों तक साथ रहे. रेप का आरोप बिल्कुल गलत है.
एम जे अकबर ने कहा कि जो लोग मेरे साथ काम कर चुके हैं और मुझे जानते हैं वो इस बात की तस्दीक कर सकते हैं. वो लोग भी बता सकते हैं कि जब पल्लवी मेरे साथ काम करती थीं तब क्या उनपर किसी तरह का कोई दबाव था.
Former Union Minister #MJAkbar in a statement to ANI denies rape allegations levelled against him by journalist Pallavi Gogoi in Washington Post. pic.twitter.com/RqWYuQycgu
— ANI (@ANI) November 2, 2018
एमजे अकबर की पत्नी ने किया खुलासा
वहीं पति पर आरोप लगने के बाद मल्लिका अकबर सामने आई. उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानती कि पल्लवी झूठ क्यों बोल रही है, लेकिन वह झूठ बोल रही है. अपने पति के खिलाफ मीटू अभियान शुरू होने के दौरान मैं चुप रही हूं. लेकिन पल्लवी ने वाशिंगटन पोस्ट में लिखे अपने लेख में आरोप लगाया है कि मेरे पति ने उसका रेप किया. पल्लवी के आरोपों ने मुझे बाध्य किया है कि इस बारे में सच्चाई सबके सामने लाऊं.
उन्होंने कहा, 'करीब 20 साल पहले पल्लवी ने हमारे पारिवारिक जीवन में कलह पैदा की. मुझे उसके और मेरे पति के संबंधों को पता चला. वह मेरी मौजूदगी में मेरे पति के साथ करीब होने का इजहार करती थी. उसके इस बर्ताव ने मेरे पूरे परिवार की भावनाओं को चोट पहुंचाई.’
I don't know Pallavi's reasons for telling this lie, but a lie it is: #MJAkbar's wife Mallika Akbar to ANI on journalist Pallavi Gogoi's rape allegations in the Washington Post against her husband pic.twitter.com/SFws1TwWhx
— ANI (@ANI) November 2, 2018
मल्लिका ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'हमारे घर पर एशियन एज की एक पार्टी हुई थी. इस पार्टी में युवा पत्रकार समेत बहुत लोग जुटे थे. मैंने शर्मिंदगी और पीड़ा के साथ दोनों को डांस करते हुए देखा. डांस के दौरान दोनों एक दूसरे के काफी करीब थे.'
अकबर की पत्नी ने आगे कहा, 'तुषिता पटेल और पल्लवी गोगोई अक्सर हमारे घर आती थीं. वे दोनों हमारे साथ ड्रिंक करती थीं और खाना खाती थीं. उनके चेहरे पर यौन उत्पीड़न पीड़िता का कोई भाव नहीं होता था. मुझे नहीं पता कि पल्लवी झूठ क्यों बोल रही है, इसका कारण मुझे समझ में नहीं आ रहा है लेकिन वह झूठ बोल रही है.'
पल्लवी गोगोई ने बताई अपनी दास्तां
बता दें कि वॉशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित पल्लवी गोगोई के बयान के मुताबिक, इसकी शुरुआत 1994 में हुई थी. उन्होंने लिखा, 'मैं ऑफिस में थी और अपना काम दिखाने के लिए उनके कमरे में गई. कमरा अंदर से बंद था. मैंने उन्हें अपना काम दिखाया तो वो बहुत प्रभावित हुए. उन्होंने जमकर मेरी तारीफ की और इसी दौरान मुझे किस करने के लिए मेरी तरफ लपके. इसके बाद मेरा चेहरा शर्म से लाल हो गया. मैं कंफ्यूज और शर्मिंदा थी. मेरी शक्ल देखकर सहयोगी ने पूछा कि क्या हुआ, तब उसे पूरी बात बताई.'
और पढ़ें : #MeToo: यौन उत्पीड़न के आरोप में घिरे केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा
इसके कुछ महीने बाद दूसरी घटना हुई. पल्लवी लिखती हैं, 'मुझे मैगजीन के काम से मुंबई भेजा गया था. वहां ताज होटल में एक बार फिर उन्होंने मुझे ले-आउट्स दिखाने को कहा. उन्होंने मुझे अपने कमरे में बुलाया था. वहां एक बार फिर उन्होंने मुझे किस करने की कोशिश की तो मैंने उन्हें धक्का मारा. मैंने भागने की कोशिश की तो उन्होंने मेरे चेहरे को नोंच लिया. उस रात मैंने अपनी दोस्त को बताया कि पैर फिसलकर गिरने से चेहरे पर खरोंच के निशान पड़ गए.
'जब मैं वापस दिल्ली आई तो अकबर ने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने किसी को कुछ भी बताया तो वह मुझे जॉब से निकाल देंगे.'
और पढ़ें : #MeToo मानहानि केस: एमजे अकबर की वकील ने कहा, '40 सालों में बनाई छवि खराब हुई'
पल्लवी ने आगे लिखा, 'इसके बाद एक खबर पर चर्चा करने के लिए एमजे अकबर ने उन्हें जयपुर के एक होटल के कमरे में बुलाया. मैंने काफी संघर्ष किया, लेकिन वो शारीरिक तौर पर मुझसे ज्यादा ताकतवर थे. उन्होंने मेरे कपड़े फाड़ दिए और मेरा रेप किया.
पल्लवी ने आगे बताया, 'इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत करने की बजाए मुझे शर्म महसूस हो रही थी. मैंने इस बारे में किसी को भी नहीं बताया. क्या मेरी बात पर कोई भरोसा करता? इसलिए मैंने खुद को ही दोषी मान लिया कि मैं होटल के कमरे में गई ही क्यों थी.'
Source : News Nation Bureau