दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के 15 कर्मियों के नाम का चयन 'स्पेशल ऑपरेशन मेडल' (Special Operation Medal) के लिए किया गया है.इस विशेष पदक के लिए नामों का चयन केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा किया जाता है.
वर्ष 2020 के लिए चयनित नामों की घोषणा औपचारिक तौर पर शनिवार 31 अक्टूबर को गृह मंत्रालय के द्वारा की गई. जो लिस्ट की घोषणा की गई है उसमें दिल्ली पुलिस के साथ-साथ गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल के कुल 39 जवानों और अधिकारियों के नाम शामिल है. लेकिन सबसे ज्यादा 15 पदक दिल्ली पुलिस के जवानों को प्राप्त हुआ है.
इसे भी पढ़ें:कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सोमवार को गृह मंत्रालय और दिल्ली सरकार की बैठक
गृह मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के चार जवानों को एक जनवरी के स्पेशल ऑपरेशन के लिए और 11 जवानों को 18 जुलाई के ऑपरेशन के लिए अवार्ड दिया जा रहा है. कर्नाटक के छह जवानों को बीते साल दिसंबर में शुरू होकर इस साल 20 जनवरी तक चले ऑपरेशन के लिए सम्मान मिलेगा.
दिल्ली पुलिस में जिन्हें मेडल के लिए चुना गया है उनके नाम है-
-रविन्द्र जोशी, इंस्पेक्टर, स्पेशल सेल
-सुनिल कुमार, इंस्पेक्टर, स्पेशल सेल
-ललित मोहन नेगी, एसीपी, स्पेशल सेल
-मनीषी चंद्रा, डीसीपी, स्पेशल सेल
-नीरज ठाकुर, जॉइंट कमिश्नर, स्पेशल सेल
-पंकज कुमार चौहान, सब-इंस्पेक्टर, स्पेशल सेल
-विनोद कुमार, इंस्पेक्टर, स्पेशल सेल
-हृदय भूषण, एसीपी, स्पेशल सेल
-ब्रिजपाल, स्पेशल सेल
-मनोज कुमार, सब-इंस्पेक्टर, स्पेशल सेल
-सुंदर गौतम, सब-इंस्पेक्टर, स्पेशल सेल
-अमित कुमार, सब-इंस्पेक्टर, स्पेशल सेल
-यशपाल सिंह, सब-इंस्पेक्टर, स्पेशल सेल
-शमशेर सिंह, सब-इंस्पेक्टर, स्पेशल सेल
-अरविंद सिंह, सब-इंस्पेक्टर, स्पेशल सेल
बता दें कि यह पदक उन पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को दिया जाता है जो विशेष ऑपरेशन को अंजाम देते हैं.
Source : News Nation Bureau