वीडियोः माइक्रो एटीएम, मशीन में जल्द मिलेंगे नए नोट के अलावा और क्या कहा वित्त सचिव ने

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अब एक सप्ताह में 24 हजार रूपये बैंक से निकाल सकते हैं। ब्रांच पोस्ट ऑफिस में कैश को बढ़ाया जाएगा।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
वीडियोः माइक्रो एटीएम, मशीन में जल्द मिलेंगे नए नोट के अलावा और क्या कहा वित्त सचिव ने

वीडियोः माइक्रो एटीएम, मशीन में जल्द मिलेंगे नए नोट के अलावा और क्या कहा वित्त सचिव ने

Advertisment

वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने नोटबंदी पर आज आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए प्रेस कांफ्रेस में कहा कि अब एटीएम से एक साथ 2,500 रुपये निकाले जा सकते हैं। एटीएम मशीन में बदलाव के लिए टॉस्क फोर्स का गठन किया गया हैं। वहीं माइक्रो एटीम की संख्या बढ़ाई जाएगी।

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अब एक सप्ताह में 24 हजार रूपये बैंक से निकाल सकते हैं। ब्रांच पोस्ट ऑफिस में कैश को बढ़ाया जाएगा। इन सबके लिए 2 लाख कर्मचारी काम में लगे हुए हैं। इसके अलावा दास ने कई और अन्य महत्वपूर्ण बातें कही।

संबोधन में वित्त सचिव की कही खास बातेंः

  • जरुरी सुविधाओं के लिए 24 नवंबर तक चलेंगे पुराने नोट, एटीएम की कमियों को किया जा रहा दूरः शक्तिकांत दास
  • दिन में दस हजार निकालने की सीमा खत्मः शक्तिकांत दास
  • एक सप्ताह में 24 हजार बैंक से निकाल सकते हैंः शक्तिकांत दास
  • बैंकों में होंगी चार लाइनें, बुजुर्गों, दिव्यांगों के लिए अलग लाइनेंः शक्तिकांत दास
  • बैंक से रोजाना 4500 रुपए बदल सकते हैं, वहीं एटीएम से रोजाना 2500 रुपए निकाल सकते हैंः शक्तिकांत दास
  • 2 लाख कर्मचारी काम में लगे हुए हैं। पोस्ट ऑफिस की शाखाओं में कैश सप्लाई बढ़ाई जाएगीः शक्तिकांत दास
  • ग्रामीण इलाकों में कैश की उपलब्धता बढ़ाई जाएगी, रिजर्व बैंक इसके लिए टास्क फोर्स बनाएगाः शक्तिकांत दास
  • लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। आरबीआइ के पास पर्याप्त मात्रा में कैश उपलब्ध हैः शक्तिकांत दास
  • बैंकिंग नेटवर्क को मजबूत बनाएं जाएंगेः शक्तिकांत दास

Source : News Nation Bureau

Black Money banks Cash Economic Affairs Secretary
Advertisment
Advertisment
Advertisment