कोरोना वायरस (Coronavirus) से खतरा और लॉकडाउन (Lockdown) से भूख की मार...दो मोर्चों पर मुकाबला कर रहे मजदूरों का सब्र अब टूट चुका है. हजारों किलोमीटर दूर अपने गृहराज्य में वो पैदल ही चल रहे हैं. मजदूरों के पलायन की कई मार्मिक तस्वीरें और वीडियो सामने लगातार आ रही है. इस बीच कई राज्यों के सरकारों ने बॉर्डर सील कर दिए हैं. जिसके बाद मजदूरों का गुस्सा फूट पड़ा. रविवार को देश के अलग-अलग हिस्सों से मजदूरों के हंगामें की खबर आ रही है.
गुजरात के राजकोट में भी यूपी और बिहार के प्रवासी मजदूरों ने खूब उत्पात मचाया. ये मजदूर 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' से घर लौटना चाह रहे थे. लेकिन दो ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया. जिसके खिलाफ ये आंदोलन पर उतर गए. इन्होंने शहर के शापर इलाके में कार और बाइक में तोड़फोड़ की. खबर है कि एक टीवी चैनल के रिपोर्टर को जमीन पर लिटाकर पीटा. पुलिस प्रशासन ने हंगामा करने वालों पर कार्रवाई की बात कही है.
Gujarat: Migrant workers ransack vehicles in Shapar industrial area in Rajkot following cancellation of two 'Shramik Special' trains to Bihar & Uttar Pradesh. Rajkot SP (Rural) Balram Meena says, "Action will be taken against those involved in the incident". pic.twitter.com/2oWAPQjOsb
— ANI (@ANI) May 17, 2020
इसे भी पढ़ें:कांग्रेस की ओर से भेजी गई करीब 135 बसें प्रवासियों को राजस्थान से यूपी बॉर्डर लेकर पहुंची
सहारनपुर-अंबाला हाईवे पर हंगामा
इधर, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में प्रवासी मजदूरों ने खूब हंगामा किया और सहारनपुर-अंबाला हाइवे पर जाम लगा दिया. पुलिस-प्रशासन के अधिकारी उन्हें समझाते रहे मगर प्रवासी मजदूर हाइवे से नहीं हटे. इसके बाद कमिश्नर, डीएम, एसएसपी मौके पर पहुंचे और उनकी मांगों को सुना. सभी अपने-अपने घर बिहार भेजे जाने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे. जिसके बाद इन्हें रोडवेज बसें मंगा कर इन्हें घर भेज दिया गया.
मथुरा में भी प्रवासी मजदूरों ने सड़क पर किया आंदोलन
उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी प्रवासी मजदूर अपने-अपने घर भेजे जाने की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन किया
Mathura: Migrant workers block Mathura-Agra Highway in Raipura Jat area, demanding that arrangements be made by the govt to send them to their homes in different districts of Uttar Pradesh. pic.twitter.com/76GKgw8m4S
— ANI UP (@ANINewsUP) May 17, 2020
मजदूरों ने पुलिस बैरिकेड्स को उखाड़ा
मध्य प्रदेश के रीवा में भी मजदूरों का गुस्सा देखने को मिला. रीवा में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित चकघाट इलाके में मजदूरों ने उपद्रव किया. यहां प्रवासी मजदूरों की पुलिसकर्मियों से झड़क हुई और मजदूरों ने पुलिस बैरिकेड्स उखाड़कर फेंक दिए.
#WATCH Migrant workers break police barricades at Uttar Pradesh-Madhya Pradesh border in Chakghat area of Rewa to enter into Uttar Pradesh. pic.twitter.com/GeerWaWzem
— ANI (@ANI) May 17, 2020
और पढ़ें:Lockdown 4.0: केंद्र सरकार ने 14 दिन के लिए और बढ़ाया लॉकडाउन, 31 मई तक रहेगा जारी
दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर इक्ट्ठा हैं काफी संख्या में मजदूर
वहीं, सैकड़ों मजदूर दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर इकट्ठा हैं. जहां उन्हें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आने की अनुमति नहीं दी जा रही है. इससे गुस्साए प्रवासी मजदूरों के सब्र का बांध अब जवाब देने लगा है. लिहाजा प्रवासी मजदूरों ने गाजीपुर में दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर जाम लगा दिया है.
Source : News Nation Bureau