कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर बढ़ रहा है. हालात यह हो गए हैं कि कोरोना योगी कैबिनेट तक पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री मोती सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें कोरोना के लक्षण हो रहे थे. तेज बुखार होने के बाद उनकी जांच कराई गई थी. लखनऊ से जांच रिपोर्ट आ चुकी है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम को मोती सिंह की पत्नी की भी रिपोर्ट आई है. जिसमें उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.
यह भी पढ़ें- सीमा पर तनाव के बीच अब तक कितने प्रधानमंत्री LoC पर पहुंचे
जिसमें पता चला है कि मंत्री मोती सिंह को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है. कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया है. संपर्क में आने वालों की प्रशासन लिस्ट तैयार कर रहा है. आपको बता दें कि मोती सिंह योगी सरकार में ग्रामीण विकास विभाग मंत्री हैं.
देश भर में 6 लाख से ज्यादा मामले
कोरोना वायरस के देश भर में 6 लाख 25544 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 379892 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं अब तक 18213 लोगों की जान जा चुकी है है. वहीं उत्तर प्रदेश में अब तक 24825 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 17221 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 735 लोगों की मौत हो चुकी है.
Source : News Nation Bureau