सरकार ने माना देश में बेरोजगारी दर में इजाफा हुआ है

केंद्र सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में स्वीकार किया कि देश में बेरोजगारी दर में इजाफा हो रहा है, खासकर पिछड़े वर्ग में। प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कुल मिलाकर बेरोजगारी दर में इजाफा हुआ है, लेकिन यह दर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए अधिक है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
सरकार ने माना  देश में बेरोजगारी दर में इजाफा हुआ है

राव इंद्रजीत सिंह

Advertisment

केंद्र सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में स्वीकार किया कि देश में बेरोजगारी दर में इजाफा हो रहा है, खासकर पिछड़े वर्ग में। प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कुल मिलाकर बेरोजगारी दर में इजाफा हुआ है, लेकिन यह दर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए अधिक है।

मंत्री ने कहा कि कुल बेरोजगारी दर पांच फीसदी है, जबकि यह ओबीसी के लिए 5.2 फीसदी है। साल 2013 में बेरोजगारी दर 4.9 फीसदी, 2012 में 4.7 फीसदी तथा 2011 में 3.8 फीसदी थी।

और पढ़ें: रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा 'परिवार' होती सत्ता में तो पटेल और आज़ाद को नहीं मिलता 'भारत रत्न'

वहीं, अनुसूचित जाति में यह दर साल 2011 में 3.1 फीसदी थी, जो अब बढ़कर पांच फीसदी हो गई है। 

मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद देश में रोजगार बढ़ाने के लिए स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया और मुद्रा योजना जैसी स्कीम की शुरुआत की ताकि युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर मिल सके लेकिन सरकार के तमाम योजनाओं के बावजूद आकड़े कुछ और कहते हैं। 

Source : IANS

Unemployment rao inderjit singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment