Advertisment

कुलभूषण जाधव से मिलने जाएंगी मां और पत्नी, विदेश मंत्रालय कर रहा तैयारी

पाकिस्तान ने जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से उनकी मां और पत्नी 25 दिसंबर को मिलने जा रहे हैं। इस पर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वे उनके आने-जाने की पूरी व्यवस्था कर रहे हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
कुलभूषण जाधव से मिलने जाएंगी मां और पत्नी, विदेश मंत्रालय कर रहा तैयारी

भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव (फाइल)

Advertisment

पाकिस्तान ने जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से उनकी मां और पत्नी 25 दिसंबर को मिलने जा रहे हैं। इस पर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वे उनके आने-जाने की पूरी व्यवस्था कर रहे हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, 'हम कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के पाकिस्तान दौरे की पूरी तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान जाधव का परिवार उनके साथ परामर्श करेंगे।'

बता दें कि पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने इसी साल अप्रैल महीने में भारतीय नौसेना से रिटायर कुलभूषण जाधव को कथित जासूसी के केस में मौत की सजा सुनाई थी।

और पढ़ें: कुलभूषण जाधव से मिलने 25 दिसंबर को पाकिस्तान जाएंगी मां और पत्नी, भारत ने जताई खुशी

इस दौरान आईसीजे ने अंतिम फैसला आने तक कुलभूषण जाधव की मौत की सजा पर रोक लगाने का फैसला सुनाया था। वहीं कुलभूषण जाधव के मामले में भारत ने आईसीजे में दलील रखी थी कि वह एक भारतीय नौसेना से रिटायर हुए नागरिक हैं, उन्हें पाकिस्तान ने ईरान से अगवा किया है।

बता दें कि पाकिस्तान में इस मुलाकात की जानकारी पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फैजल ने दी थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि इस मुलाकात के दौरान भारतीय दूतावास का एक स्टाफ भी मौजूद रहेगा।

इस जानकारी के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जाधव की मां अवन्तिका से भी इस विषय पर बात की थी।

और पढ़ें: पाकिस्तान ने ठुकराई भारत की जाधव को राजनयिक सहायता की अपील, वियेना संधि का दिया हवाला

Source : News Nation Bureau

Ministry of external affairs EAM Pakistan visit Kulbhushan Jadhav finalising Pakistan visit wife and mother of Kulbhushan Jadhav
Advertisment
Advertisment