भारत में कोविड-19 (COVID 19) के एक दिन में रिकॉर्ड 49,310 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले शुक्रवार को 12,87,945 पर पहुंच गए हैं. जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 30 हजार के पार पहुंच चुकी है. देश में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस संक्रमण का असर इस बार भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह पर पड़ा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day celebration) को लेकर एडवाइजरी जारी की है.
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना वायरस ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में मिले करीब 50 हजार मरीज
गृह मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में सभी सरकारी कार्यालयों, राज्यों और राज्यपालों से कहा गया है कि वे सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन न करें और इस समारोहों के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करें. गृह मंत्रालय ने कहा, 'हर साल, स्वतंत्रता दिवस भव्यता, उल्लास, उत्साह और उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय त्यौहार के महत्व को देखते हुए उचित तरीके से मनाया जाएगा.'
Ministry of Home Affairs (MHA) issues advisory for Independence Day celebrations. Ask all govt offices, states, Governors etc to avoid congregation of public and use technology for the celebrations. #COVID19 pic.twitter.com/aQlxy9GXNA
— ANI (@ANI) July 24, 2020
एडवाइडरी में कहा गया है, 'कोविड -19 महामारी के प्रसार के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विभिन्न कार्यक्रमों या गतिविधियों का आयोजन करते हुए मास्क पहनना, उचित स्वच्छता, बड़ी सभाओं से बचना और सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए कुछ निवारक उपायों का पालन करना अनिवार्य है. गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी कोविड -19 से संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन करें.'
गृह मंत्रालय ने परामर्श जारी करके कहा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में चिकित्सकों, स्वास्थ्य एवं सफाई कर्मचारियों जैसे कोरोना योद्धाओं को महामारी के खिलाफ लड़ाई में उनकी उत्कृष्ठ सेवाओं को ध्यान में रखते हुए आमंत्रित किया जाना चाहिए. इसमें कहा गया है कि महामारी को शिकस्त दे चुके लोगों को भी इसमें आमंत्रित किया जाना चाहिए. परामर्श में कहा गया, 'इसलिए सभी कार्यक्रम इस प्रकार से आयोजित किए जाने चाहिए कि बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा नहीं लगे और आयोजन के लिए टेक्नोलॉजी का सर्वश्रेष्ठ तरीके से इस्तेमाल किया जाए.'
यह भी पढ़ें: चीन की पैतरेबाजी फिर आई सामने, अब हिमाचल से लगती सीमा के पास बनाई सड़क
लाल किले पर इस बार होगा अलग नजारा
लाल किले पर इस बार अलग नजारा देखने को मिलेगा. लाल किले की प्राचीर से जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नाम संबोधन देंगे, तब वहां कम मेहमान होंगे. बहुत कम मेहमानों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर न्योता भेजा गया है. इसके अलावा इस बार स्कूली बच्चे भी नजर नहीं आएंगे.
लाल किले में समारोह में सशस्त्र बलों और दिल्ली पुलिस द्वारा प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर की प्रस्तुति दी जाएगी. राष्ट्रगान बजने के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और फिर 21 तोपों की सलामी से दी जाएगी. इसके बाद प्रधानमंत्री का भाषण होगा. पीएम के भाषण के तुरंत बाद राष्ट्रगान का गायन और अंत में तिरंगे गुब्बारे छोड़े जाएंगे.
Source : News Nation Bureau