Advertisment

CAA पर गृहमंत्रालय ने कहा- सीएए कानून को कैसे लागू करना है वो हम जानते हैं

इस पर गृह मंत्रालय (MHA) के सूत्रों के मुताबिक कहा गया है कि कानून को लागू करने का अधिकार केंद्र के पास है. हम इसे अंतिम रूप देंगे जिसमें सब शामिल होंगे. यह डिजिटल और आसान प्रक्रिया होगी ताकि लोगों को किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
CAA पर गृहमंत्रालय ने कहा- सीएए कानून को कैसे लागू करना है वो हम जानते हैं

अमित शाह( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर पूरा देश जल रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कई जगहों पर प्रदर्शन हिंसक रूप ले चुका है. इस कानून को लेकर गृह मंत्रालय ने कहा कि लोगों को विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन इस कानून को कैसे लागू करना है हमे पता है.

कुछ राज्यों ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लागू करने से इंकार कर दिया है. इस पर गृह मंत्रालय (MHA) के सूत्रों के मुताबिक कहा गया है कि कानून को लागू करने का अधिकार केंद्र के पास है. हम इसे अंतिम रूप देंगे जिसमें सब शामिल होंगे. यह डिजिटल और आसान प्रक्रिया होगी ताकि लोगों को किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े.

देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर गृहमंत्रालय ने कहा, 'हमने सभी से विचार विमर्श करके यह बिल लाए और इसपर चर्चा हुई. लेकिन उनके पास कोर्ट जाने का अधिकार है. लोगों के पास विरोध करने का अधिकार है. जो लोग सुझाव देना चाहते हैं वे दे सकते हैं, हम नियम बनाने की प्रक्रिया में हैं.

एनआरसी पर गृहमंत्रालय ने कहा कि इस पर अभी कुछ बोलना उचित नहीं है. समय आने पर इसके बारे में बात की जाएगी. 

इसे भी पढ़ें:CAA Protest: क्या दंगाईयों की संपत्ति जब्त कर सकती है सरकार, जानें कानून

बता दें कि कई राज्य इस कानून के विरोध में हैं. उन्होंने इस कानून को अपने राज्यों में लागू करने से इंकार कर दिया. अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी कहा है कि वो एनआरसी अपने राज्य में लागू नहीं करेंगे. हालांकि सीएए पर कुछ भी नहीं कहा. वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल, पंजाब और केरल के मुख्यमंत्रियों ने भी सीएए लागू करने से इनकार कर दिया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश ने कहा है कि वे इसे लागू नहीं करेंगे. इन दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं.

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने भी फिलहाल सीएए को लागू करने से इंकार किया है. उनका कहना है कि मामला अभी कोर्ट में है इसलिए इस पर कोई फैसला नहीं लिया जाएगा.

क्या राज्य सरकार के पास इस कानून को लागू नहीं करने का अधिकार है. इसपर संविधान क्या कहता है?

इसे भी पढ़ें:भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को पुलिस ने लिया हिरासत में, जामा मस्जिद के बाहर कर रहे थे विरोध प्रदर्शन

कई संविधान विशेषज्ञों का मत है कि नया कानून पूरी तरह से केंद्र सरकार का विषय है. इस पर राज्य कोई फैसला नहीं दे सकते. जानकारों का कहना है कि भारत का नागरिक कौन होगा यह तय करने का अधिकार केन्द्र सरकार को है न कि राज्यों को. ऐसे में राज्य सरकारों को इस कानून को लागू करना ही पड़ेगा. 

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

amit shah caa CAA Protest MHA Citizenship Act
Advertisment
Advertisment
Advertisment