गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ को लेकर आंकड़े जारी किया है. जारी आंकड़े में बताया गया है कि जम्मू-कश्मीर में इस साल अक्टूबर तक 59 संदिग्ध घुसपैठ हुई है. अगस्त में 32, सितंबर में 20 और अक्टूबर में 7 घुसपैठ हुई थी. गृह मंत्रालय के सूत्रों से जानकारी मिली है कि जम्मू-कश्मीर में इस साल पथराव की कुल घटनाएं 544 हुईं. यह जानकारी स्थानीय प्रशासन के द्वारा दी गई थी. 5 अगस्त से लकर 8 दिसंबर तक 190 घटनाएं दर्ज की गईं. पिछले साल पथराव की घटनाओं की कुल संख्या 802 थीं.
MHA sources: Total incidents of stone pelting in Jammu and Kashmir reported this year by local administration was 544. 190 incidents were reported after 5th August (figures till 8th December). Last year total number of stone pelting incidents were 802. https://t.co/QEPnkFQ4Bc
— ANI (@ANI) December 18, 2019
बता दें कि जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद से कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी की 190 घटनाएं हुईं और इसमें संलिप्त 250 लोग अभी जेल में हैं. गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि 2019 में अब तक पत्थरबाजी की 544 घटनाएं हुईं और उनमें से 190 घटनाएं पांच अगस्त के बाद हुईं. जब अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त किया गया. अधिकारी ने बताया कि आठ दिसंबर तक जम्मू कश्मीर के 356 लोग जेल में थे और उनमें से 250 पत्थरबाज हैं.
यह भी पढ़ें- जामिया नगर हिंसा मामले में कोर्ट ने आरोपी मोहम्मद हनीफ की जमानत याचिका की खारिज
वहीं इससे पहले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में कहा था कि सीमा रेखा से घुसपैठ करने के दौरान सुरक्षा बलों ने 1011 आतंकवादियों को मार गिराया था. 42 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया. 2253 आतंकवादियों को वापस धकेल दिया गया. यह घुसपैठ 2005 से अक्टूबर 2019 तक किया गया था. इस दौरान सुरक्षाबलों की सक्रियता और सर्तकता ने आतंकियों की कमर तोड़ दी. उसे मुंह की खानी पड़ी. उसे वापस धकेल दिया गया.
यह भी पढ़ें- राज्यपाल धनखड़ का ममता बनर्जी पर हमला, CAA संविधान का हिस्सा, CM इससे अलग नहीं, लागू करना ही होगा
जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा था कि 1990 के बाद से 1 दिसंबर, 2019 तक सुरक्षा बलों ने आतंकवादी हिंसा की घटनाओं में 22,557 आतंकवादियों को ढेर कर दिया. दरअसल भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए में जुटी हुई है. यही वजह है पिछले कुछ दिनों से लगातार आतंकी ढेर हो रहे हैं. इससे पहले सोमवार को हुई मुठभेड़ में भी सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. इस दौरान बांदीपोरा में चल रही मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए थे. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो