रेल मंत्रालय ने बुधवार से mAadhaar यानी कि मोबाइल आधार को ट्रेन यात्रा के दौरान आईडी प्रुफ के तौर पर वैध घोषित कर दिया है। यानी कि अगर कोई रेल यात्री अपने मोबाइल पर आधार एप डाउनलोड किए हुए है और यात्रा के दौरान परिचय पत्र के तौर पर टीटीई को ये दिखाता है तो उसे पूरी तरह वैध माना जाएगा।
मोबाइल आधार को परियच पत्र के तौर पर वैध बनाए जाने के बाद अब यात्रियों को आधार कार्ड लेकर यात्रा करने की ज़रूरत नहीं होगी। यानी कि अपने मोबाइल में आधार दिखाइए और किसी भी तरह के काग़जात को साथ ले जाने की झंझट से छुटकारा पाइए।
बता दें कि UIDAI ने मोबाइल आधार एप लांच किया था। जिससे कि आप कहीं भी आवश्यकता पड़ने पर मोबाइल के ज़रिए आसानी से अपना आईडी प्रूफ यानि कि परिचय पत्र दिखा सकते हैं और आपको अलग से आधार कार्ड साथ ले जाने की कोई ज़रूरत नहीं होगी।
वैसे यूजर्स जो अपने मोबाइल पर आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं वो आसानी से गुगल एप पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
Source : News Nation Bureau