भारत में अल्पसंख्यक किसी देश से ज्यादा सुरक्षित, उपराष्ट्रपति ने बताया वसुधैव कुटुंबकम का सार

धर्मनिरपेक्षता (Secularism) हर भारतीय के रक्त व धमनियों में समाहित है और किसी देश से ज्यादा भारत (India) में अल्पसंख्यक (Minorities) सुरक्षित हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
भारत में अल्पसंख्यक किसी देश से ज्यादा सुरक्षित, उपराष्ट्रपति ने बताया वसुधैव कुटुंबकम का सार

भारत का सार बताते उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (Veinkaiah Naidu) ने रविवार को कहा कि धर्मनिरपेक्षता (Secularism) हर भारतीय के रक्त व धमनियों में समाहित है और किसी देश से ज्यादा भारत (India) में अल्पसंख्यक (Minorities) सुरक्षित हैं. भारत के आंतरिक मामलों (Internal Matters) में टिप्पणी करने के लिए कुछ देशों की दोष ढूंढने की प्रवृत्ति को लेकर उन्होंने उन देशों से भारत के आंतरिक मामलों में सलाह देने से बाज आने को कहा. उन्होंने भारत को सबसे बड़ा संसदीय लोकतंत्र (Democracy) बताया और कहा कि भारत अपने आंतरिक मामलों को संभालने में सक्षम है.

यह भी पढ़ेंः NZvsIND 1st Test Final Report : न्‍यूजीलैंड ने भारत को दस विकेट से हराया, यहां जानें पूरी रिपोर्ट

'वसुधैव कुटुंबकम' भारतीय संस्कृति का सार
तेलंगाना के वारंगल शहर स्थित आंध्र विद्याभी वर्धिनी (एवीवी) शैक्षणिक संस्थान के प्लैटिनम जुबली समारोह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि 'वसुधैव कुटुंबकम' भारतीय संस्कृति का सार है. उन्होंने कहा, 'धर्मनिरपेक्षता हर भारतीय के रक्त एवं धमनी में संचरित है और किसी अन्य देश से कहीं ज्यादा भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित है.' उन्होंने कहा, 'सभी धर्मो का सम्मान और सर्वधर्म समभाव हमारी संस्कृति है. हमें हमेशा इसका पालन करना चाहिए.'

यह भी पढ़ेंः Namaste Trump Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में अहमदाबाद के लिए होंगे रवाना | देखें शेड्यूल

विकास के लिए शांति जरूरी
विकास के लिए शांति की आवश्यकता पर बल देते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को मतभेद और विरोध करने का अधिकार है, लेकिन यह शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए. उन्होंने युवाओं से जीवन में सकारात्मक प्रवृत्ति विकसित करने और रचनात्मक सोच रखने की अपील की. उन्होंने प्रशासन में भारतीय भाषाओं का इस्तेमाल बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि इससे न सिर्फ लोगों का प्रशासन के साथ निकटता बढ़ेगी, बल्कि समृद्ध भाषाई विरासत का भी संरक्षण होगा.

HIGHLIGHTS

  • धर्मनिरपेक्षता हर भारतीय के रक्त व धमनियों में समाहित.
  • किसी देश से ज्यादा भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित.
  • भारत अपने आंतरिक मामलों को संभालने में सक्षम.
BJP Muslims Minority Democracy Secure Vice President Venkaiah Naidu
Advertisment
Advertisment
Advertisment