आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कपिल मिश्रा लगातार दिल्ली के सीएम अरविंद पर लगातार हमला कर रहे हैं। शुक्रवार को कपिल मिश्रा अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर अपने समर्थकों के साथ मिलने पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया।
कपिल मिश्रा अरविंद केजरीवाल से मिलने की जिद पर अड़े हुए हैं। वह वहीं धरने पर बैठ गए हैं। दरअसल अरविंद केजरीवाल के जनता दरबार में कपिल मिश्रा 7 प्रस्तावों के साथ मिलने पहुंचे थे।
इससे पहले कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके बताया था कि वह सीएम के जनता दरबार में जाएंगे और उनके साथ संतोष कोली की मां भी होंगी।
बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के आंदोलन की शुरूआत में संतोष कोली की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई थी। जिसके बाद पार्टी के नेताओं ने भी इसे साजिश करार दिया और हत्या बताया था।
खुद अरविंद केजरीवाल ने भी सरकार आने पर इस घटना की सीबीआई जांच कराने की बात कही थी। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई जांच सामने नहीं आ पाई थी।
केजरीवाल से न मिल पाने के कारण वे उनके घर के बाहर धरने पर बैठ गए। उनके साथ उनके समर्थक भी वहीं बैठे हुए हैं। कपिल मिश्रा के समर्थक केजरीवाल के समर्थन में नारेवाजी कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंः बिजली-पानी की कटौती के खिलाफ, मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन
Source : News Nation Bureau