स्टालिन ने करुणानिधि से कहा, 'क्या आपको आखिरी बार अप्पा कह सकता हूं'

स्टालिन ने कहा कि आपको अप्पा, अप्पा कहकर बुलाने की बजाए मैंने कई बार आपको थलाइवरय, थलाइवरय (मेरे नेता) कहकर बुलाया है। थलाइवरय क्या मैं आपको एक बार अप्पा कहकर पुकार सकता हूं।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
स्टालिन ने करुणानिधि से कहा, 'क्या आपको आखिरी बार अप्पा कह सकता हूं'

एम के स्टालिन (फाइल फोटो: PTI)

Advertisment

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के नेता एम के स्टालिन ने अपने दिवंगत पिता और पार्टी नेता एम करुणानिधि की याद में बुधवार को एक भावुक पत्र लिखा। पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे 94 वर्षीय करुणानिधि का यहां मंगलवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।

पत्र में स्टालिन ने कहा, 'आपको अप्पा, अप्पा कहकर बुलाने की बजाए मैंने कई बार आपको थलाइवरय, थलाइवरय (मेरे नेता) कहकर बुलाया है। थलाइवरय क्या मैं आपको एक बार अप्पा कहकर पुकार सकता हूं।'

स्टालिन ने कहा, 'तीस साल पहले, आपने कहा था कि आपकी कब्र पर ये शब्द अंकित होने चाहिए। वह व्यक्ति जिसने आराम किए बिना काम किया था, यहां आराम कर रहा है। क्या आप तमिल समुदाय के लिए कड़ी मेहनत करने की संतुष्टि के साथ विदा हुए हैं।'

दिवंगत नेता एम करुणानिधि को राजाजी हॉल में तमिलनाडु के हजारों लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने बुधवार को डीएमके अध्यक्ष और पांच पार मुख्यमंत्री रहे एम करुणानिधि को राजाजी हॉल में अंतिम श्रद्धांजलि दी।

और पढ़ें: करुणानिधि के ऐसे 10 बड़े काम जिसने तमिलनाडु के लोगों की बदल दी जिंदगी

विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों नेताओं, अभिनेताओं, उद्योगपतियों और अन्य ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। करुणानिधि का पार्थिव शरीर राजाजी हॉल में रखा गया है।

Source : IANS

chennai DMK MK Stalin Karunanidhi Karunanidhi DEATH DMK chief STALIN LETTER TO KARUNANIDHI APPA
Advertisment
Advertisment
Advertisment