ओडीशा के स्टूडेंट्स के लिए शुरू हुई मोबाइल साइंस लैब स्कीम

ओडीशा में राज्य सरकार ने गुरुवार को स्टूडेंट्स के लिए एक खास योजना लॉन्च की। इस योजना का नाम मोबाइल साइंस लेबोरेट्री स्कीम रखा गया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
ओडीशा के स्टूडेंट्स के लिए शुरू हुई मोबाइल साइंस लैब स्कीम

मोबाइल साइंस लैप को हरी झंडी दिखाते चीफ सेक्रेटरी एपी पधी

Advertisment

ओडीशा में राज्य सरकार ने गुरुवार को स्टूडेंट्स के लिए एक खास योजना लॉन्च की। इस योजना का नाम मोबाइल साइंस लेबोरेट्री स्कीम रखा गया है। इस योजना में दक्षिणी ओडीशा के स्टूडेंट्स को साइंस के प्रति अवेयर करने की कोशिश की जाएगी। घर बैठे ही बच्चे इसमें अप्लाई कर सकते हैं।

राज्य सरकार ने एक सॉफ्टवेयर कंपनी टीसीएस फाउंडेशन और टाटा ट्रस्ट के साथ शुरू किया है। चीफ सेक्रेटरी एपी पधी ने साइंस लैब को हरी झंडी दिखाई। इस योजना का उद्देश्य दक्षिणी ओडीशा के बच्चों के लिए तकनीकि क्षेत्र का महौल बनाना चाहते हैं। ताकि बच्चे इसे सीखें और इससे रूबरू हों।

टाटा ट्रस्ट के रीजनल मैनेजर जितेंद्र नायक ने कहा कि ये वाहन मुनिगुड़ा, बिसामसुत्ताक, तुमुल रामपुर, लांजीगढ़ और कोटगढ़ को कवर करेगा। इस वाहन को इस तरह से तैयार किया गया है कि इसमें सभी तरह कि इसमें कई तरह के साइंस इनफोर्मेशन है। यह वाहन इन ब्लॉक्स में पड़ने वाले सभी प्राइमरी और हाईस्कूल को कवर करेगा।

और पढ़ें: मेघायल में अब बनेगी विधानसभा, 16 साल पहले जलकर हुई थी खाक

इन ब्लॉक्स में करीब 25,000 स्टूडेंट्स को इससे फायदा पहुंचेगा। यहां पर करीब 250 प्राइमरी और हाईस्कूल हैं। इन मोबाइल लेबोरेट्रीज में साइंस की कई तकनीकों को स्टूडेंट्स को दिखाया गया है। इसमें टीवी, प्रोजेक्टर, ऑडियो एम्लीफायर, सोलर पावर बैक अप्स और अन्य सामग्री है।

इन वाहनों में जीपीएस ट्रेकर्स लगाए गए हैं। इनमें ताकि इनकी लाइन लोकेशन हमें बता चलती रहे। इसमें स्कूलों के शिक्षकों को भी जोड़ा जाएगा ताकि इस योजना का ज्यादा से ज्यादा आउटकम आ सके।

और पढ़ें:  हसमुख अधिया ने कहा GST लागू हुआ तो सर्विस टैक्स 15 से बढ़कर 18 फीसदी होगा 

Source : News Nation Bureau

Students Odisha Government Mobile science lab science lab
Advertisment
Advertisment
Advertisment