अपने 66 वें जन्मदिन पर पीएम मोदी अपने गृह राज्य गुजरात पहुंच चुके हैं जहां वो पूरा दिन अपना जन्मदिन लोगों के बीच कई कार्यक्रमों में शामिल होकर मनाएंगे। हम आपको बताते हैं पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर क्या क्या करेंगे
पीएम मोदी का कार्यक्रम
1.मोदी के जन्मदिन के मौके पर अहमदाबाद के मुस्लिम क्षेत्र जमालपुर में 67 किलो का केक काटा जाएगा।
2.गुजरात के दाहोद में पीएम मोदी के कार्यक्रम में आदिवासियों के कल्याण के लिए कई योजनाओं का ऐलान करेंगे उसके बाद पीएम मोदी एक सभा को भी संबोधित करेंगे
3.रैली के बाद पीएम मोदी गुजरात में सिंचाई परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे जिससे किसानों को खेती करने के लिए समुचित पानी मिल सके।
4.दाहोद में सूखे की समस्या को देखते हुए पीएम मोदी वहां पीने के पानी की व्यवस्था के लिए हथेश्वर बांध की भी आधारशिला रखेंगे
5.पीएम मोदी 2 बजे दाहोद से नवसारी जाएंगे जहां वो करीब 10 हजार दिव्यांगों के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और उन्हें सरकारी की तरफ से दी जा रही सुविधाओं का किट सौपेंगे
6.शाम के करीब 6.30 बजे पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
Source : News Nation Bureau