Modi Cabinet 2024: नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम (9 जून) को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली. उनके साथ 30 कैबिनेट मंत्रियों समेत कुल 71 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया. आपको बता दें कि शपथ लेने के बाद अगले दिन यानि सोमवार को पीएम मोदी ने पीएमओ का कार्यभार संभाल लिया. वहीं मोदी सरकार के सभी मंत्रियों को निर्देश मिले हैं कि तुरंत कार्यालय जाकर अपने मंत्रालय का कामकाज संभालें.
मंत्रियों को विभाग बांटे
सभी मंत्रियों को उनके विभाग सोमवार को बांट दिए गए. राजनाथ सिंह मोदी सरकार में तीसरी बार रक्षामंत्री बने हैं. अमित शाह गृह, निर्मला सीतारमण वित्त और एस. जयशंकर को दूसरी बार विदेश मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है. वहीं नितिन गडकरी को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. इस बार कृषि मंत्रालय का कार्यभार पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को सौंपा गया है. हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं. मनोहर लाल को ऊर्जा मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें: Jammu: रियासी जिले में हुए आतंकी हमले में अहम सुराग सामने आए, जंगलों में मिले गोलियों के खोल
इन्हें मिला ये मंत्रालय
वहीं भूपेंद्र यादव को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन, गजेंद्र सिंह शेखावत को संस्कृति और पर्यटन मिला है. अन्नपूर्णा देवी को महिला एवं बाल विकास, किरेन रिजिजू को संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामले का मंत्री बनाया गया है. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय हरदीप सिंह पुरी को सौंपा गया है. मनसुख मंडाविया को श्रम और रोजगार एवं युवा मामले और खेल सौंपा गया है. कोयला और खान मंत्रालय जी.किशन रेड्डी को दिया गया है. चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और सीआर.पाटिल को जलशक्ति मंत्री बनाया गया है.
आपको बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हुआ है. इस बार एनडीए की सरकार बनी है. एनडीए को 293 सीटें प्राप्त हुई हैं. वहीं भाजपा 240 सीटों पर सिमट गई है. ऐसे में कई मंत्री पद भाजपा को अपने अलायंस पार्टनर को देने पड़े हैं. खासकर जेडीयू और टीडीपी के सांसदों को सबसे ज्यादा तरजीह दी गई है.
Source : News Nation Bureau