Modi Cabinet 2024: एनडीए सरकार में नए कैबिनेट मंत्रियों ने अपने-अपने पदों को संभालना आरंभ कर दिया है. इस बार 30 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली है. पीएम का निर्देश मिलते ही एक-एक कर सभी कार्यालय पहुंचकर अपना चार्ज ले रहे हैं. आपको बता दें कि 9 जून को नरेंद्र मोदी ने पीएम पद की शपथ ली. उनके साथ 71 मंत्रियों ने भी शपथ ली. सोमवार को सभी पोर्टफोलियो बांटे गए. कई को दोबोरा वहीं मंत्रालय मिला है. गृह मंत्रालय अमित शाह, विदेश मंत्रालय एस जयशंकर, रक्षा मंत्रालय राजनाथ सिंह को दिया गया है.
जयशंकर ने संभाला विदेश मंत्रालय का कार्यभार
विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार को विदेश मंत्रालय पहुंचे. यहां पर अपना कार्यभार संभाला. वह लगातार दूसरी बार विदेश मंत्री बनाए गए. मंगलवार को अगले 5 वर्षों में भारत की UNSC सीट पर उन्होंने कहा "इसके अलग-अलग पहलू हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में, मोदी 3.0 की विदेश नीति बहुत सफल होगी. हमारे लिए, भारत का प्रभाव न केवल हमारी अपनी धारणा के संदर्भ में बल्कि अन्य देश क्या सोचते हैं, इसके संदर्भ में भी लगातार बढ़ रहा है. हमारी जिम्मेदारियां भी बढ़ रही हैं, इसलिए हम भी मानते हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में, भारत की दुनिया में पहचान जरूर बढ़ेगी."
#WATCH | Delhi: On India's UNSC seat in the next 5 years, EAM Dr S Jaishankar says "It has different aspects and I am fully confident that under PM Modi's leadership, the foreign policy of Modi 3.0 will be very successful...For us, the influence of India has been steadily… pic.twitter.com/0IbUO6NSIc
— ANI (@ANI) June 11, 2024
जयशंकर ने पड़ोसी देशों पाकिस्तान और चीन को लेकर कहा, उन देशों के साथ रिश्ते अलग हैं और वहां की समस्याएं भी अलग हैं, चीन को लेकर हमारा फोकस रहेगा सीमा मुद्दों का समाधान ढूंढना और पाकिस्तान के साथ हम वर्षों पुराने सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे का समाधान ढूंढना चाहेंगे..."
#WATCH | Delhi: After taking charge as Information and Broadcasting (I&B) Minister, Ashwini Vaishnaw says, "The people have once again blessed PM Narendra Modi to serve the country...Yesterday on the very first day of his first tenure, the Prime Minister took decisions dedicated… pic.twitter.com/sdXsqwTV7X
— ANI (@ANI) June 11, 2024
परिवहन और हमारे देश की अर्थव्यवस्था: अश्विनी वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को अपना कार्यालय संभाला. उन्होंने कहना,'लोगों ने पीएम मोदी को फिर से देश की सेवा करने का आशीर्वाद दिया है. इसमें रेलवे की बहुत बड़ी भूमिका होगी. पिछले 10 सालों में पीएम नरेंद्र मोदी ने रेलवे में कई सुधार किए हैं. चाहे वह विद्युतीकरण हो रेलवे का निर्माण, नए ट्रैक का निर्माण, नई तरह की ट्रेनें, नई सेवाएं या स्टेशनों का पुनर्विकास, ये पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी की प्रमुख उपलब्धियां हैं और पीएम ने रेलवे को फोकस में रखा है क्योंकि रेलवे आम आदमी का साधन है. परिवहन और हमारे देश की अर्थव्यवस्था की बहुत मजबूत रीढ़ है, इसलिए रेलवे पर बहुत अधिक ध्यान दिया जाता है. मोदी जी का रेलवे से भावनात्मक संबंध है... मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं.''
#WATCH | Delhi: Union Minister of Environment, Forest and Climate Change Bhupender Yadav says "I express my gratitude to PM Modi that he has given me the responsibility of an important ministry. I will work with full readiness to discharge this responsibility. Mission LIFE was… pic.twitter.com/0pH8ZvpAFT
— ANI (@ANI) June 11, 2024
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव का कहना है, "मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे एक महत्वपूर्ण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है. मैं इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए पूरी तत्परता से काम करूंगा.
#WATCH | Union Textiles Minister Giriraj Singh says, "Today I have taken the charge. The textile sector is the sector which provides the most jobs...Under the guidance of the Prime Minister, we all will work to take it forward because it is also connected to the farmers..." pic.twitter.com/qBgGh3gbwA
— ANI (@ANI) June 11, 2024
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज ने आज अपना मंत्रालय संभाला. इस दौरान गिरिराज सिंह ने कहा "आज मैंने कार्यभार संभाला रहा हूं. कपड़ा क्षेत्र सबसे अधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र है...प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हम सभी इसे आगे बढ़ाने का काम करेंगे क्योंकि यह भी जुड़ा हुआ है."
#WATCH | Delhi: MoS Ministry of Petroleum and Natural Gas, Suresh Gopi says, "...It's a huge responsibility. So, I have to look at the prospects that the PM is looking forward to... After going through all the content of the next level of emerging petroleum systems in India,… pic.twitter.com/FiuRCbhjjC
— ANI (@ANI) June 11, 2024
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के राज्य मंत्री, सुरेश गोपी ने मंगलवार को अपना कार्यभार संभाला. उन्होंने कहा, "...यह एक बड़ी ज़िम्मेदारी है. इसलिए, मुझे उन संभावनाओं को देखना होगा. ये प्रधानमंत्री आशा कर रहे हैं... पूरी सामग्री को पढ़ने के बाद भारत में उभरती पेट्रोलियम प्रणालियों के अगले स्तर में, शायद मैं अपना योगदान दे पाऊंगा.. आइए अपने विचार खुले रखें... केरल, त्रिशूर के लोगों को धन्यवाद... आपने मुझे यह अवसर दिया."
#WATCH | Delhi: After taking charge as Minister of Communications Jyotiraditya Scindia says, "It is my honour that the Prime Minister has given me the responsibility of the communications ministry...Under his leadership, there has been a revolution in this department. I vow to… pic.twitter.com/IaQtp5USQT
— ANI (@ANI) June 11, 2024
संचार मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि प्रधानमंत्री ने मुझे संचार मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है. उनके नेतृत्व में इस विभाग में क्रांति आई है. मैं प्रतिज्ञा करता हूं." दृढ़ रहें और यह सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें कि हम प्रधानमंत्री के साथ-साथ भारत के 140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप काम करें..."
#WATCH | Delhi: Jagat Prakash Nadda takes charge as Minister of Health and Family Welfare
Anupriya Patel and Jadhav Prataprao Ganpatrao, MoS in the Ministry of Health and Family Welfare also present. pic.twitter.com/5p6rvDoyS0
— ANI (@ANI) June 11, 2024
दिल्ली में जगत प्रकाश नड्डा ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री का पदभार संभाला. अनुप्रिया पटेल और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री जाधव प्रतापराव गणपतराव भी उपस्थित थे.
#WATCH | Delhi: MoS (Independent Charge) of the Ministry of Law and Justice, Arjun Ram Meghwal says, "The Law and Justice Department is a primary focus of the Modi 3.0 government... The laws related to our criminal system, IPC, CrPC and Evidence Act have been modified as per the… pic.twitter.com/xerVKSMVsB
— ANI (@ANI) June 11, 2024
कानून और न्याय मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल कहते हैं, "कानून और न्याय विभाग मोदी 3.0 सरकार का प्राथमिक फोकस है... हमारी आपराधिक प्रणाली, आईपीसी, सीआरपीसी और से संबंधित कानून साक्ष्य अधिनियम को भारतीय आवश्यकता के अनुसार संशोधित किया गया है, इन्हें 1 जुलाई से लागू किया जाएगा..."
Source : News Nation Bureau