मोदी कैबिनेट ने नेशनल हेल्थ पॉलिसी को दी मंजूरी, सभी को मिलेगा सस्ता इलाज

सूत्रों के मुताबिक, मोदी कैबिनेट ने सभी को सस्ता इलाज देने के लिए नेशनल हेल्थ पॉलिसी को बुधवार को मंजूरी दी।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
मोदी कैबिनेट ने नेशनल हेल्थ पॉलिसी को दी मंजूरी, सभी को मिलेगा सस्ता इलाज

फाइल फोटो (Image Source- Gettyimages)

Advertisment

केंद्रीय कैबिनेट ने सभी को सस्ता इलाज देने के लिए नेशनल हेल्थ पॉलिसी को बुधवार को मंजूरी दी। सरकार का कहना है कि नेशनल हेल्थ पॉलिसी की मंजूरी के बाद देश में सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा गुरुवार को संसद में बयान दे सकते हैं।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो साल से पेंडिंग नेशनल हेल्थ पॉलिसी को मंजूरी दी।'

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने कहा, 'नेशनल हेल्थ पॉलिसी को लेकर उठाया गया यह कदम ऐतिहासिक है। इससे कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के क्षेत्र में बदलाव आएंगे।'

उदाहरण के तौर पर, 'प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अभी तक सिर्फ टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं और बच्चों की जांच जैसी सुविदाएं थी। लेकिन नई पॉलिसी में असंक्रमणित बीमारी और अन्य पहलूओं को सामिल किया गया है।' सूत्र का कहना है कि नई नीतियों के तहत जो जिला अस्पताल हैं उनको और आधुनिक बनाया जाएगा।

और पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत का इजाफा किया

नेशनल हेल्थ पॉलिसी का उद्देश्य है कि कोई भी अस्पताल किसी का इलाज करने से मना नहीं करे। वहीं, गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों का इलाज बेहतर ढ़ंग से अस्पतालों में मुफ्त हो। इसमें जांच, दवा और इलाज भी शामिल है। 

नेशनल हेल्थ पॉलिसी में हेल्थ सेक्टर में 100 फीसदी एफडीआई और डायरेक्ट टैक्स को कम करने का भी है।

और पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र में भारत ने कहा- पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री

HIGHLIGHTS

  • सूत्रों के हवाले से खबर, केंद्रीय कैबिनेट ने नेशनल हेल्थ पॉलिसी को दी मंजूरी
  • दो सालों से पेंडिंग था नेशनल हेल्थ पॉलिसी, सभी को सस्ता इलाज देना है उद्देश्य
  • गरीबी रेखा से नीचे लोगों को मिलेगा मुफ्त इलाज, सस्ती दवाएं भी मिलेगा

Source : News Nation Bureau

modi cabinet PHC National Health Policy
Advertisment
Advertisment
Advertisment