नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के दूसरे कार्यकाल का लगभग आधा कार्यकाल समाप्ति की ओर है. बुधवार को मोदी 2.0 कार्यकाल वाली सरकार का पहली बार कैबिनेट विस्तार (Cabinet Expansion) होने जा रहा है. शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन (President House) में 43 नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) में इस बार कई नये चेहरों को मौका दिया जा सकता है. वहीं इस बार कुछ दिग्गजों की छुट्टी भी की जा सकती है. कुछ दिग्गजों की इस बार मंत्रिमंडल से हटाया भी गया है.
सूत्रों की मानें तो इस बार पीएम मोदी के इस नए मंत्रिमंडल में युवाओँ, महिलाओं, दलितों और ओबीसी नेताओं को तरजीह दी जाएगी. इसके अलावा इस मंत्रिमंडल के जरिए पीएम मोदी जातीय समीकरण साधने की कोशिश भी करेंगे क्योंकि आगले ही साल देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं.
सूत्रों की मानें तो इस बार पीएम नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट में ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे युवा चेहरों को प्राथमिकता दी है. इस बार पीएम मोदी के नये कैबिनेट की औसत आयु 58 साल होगी, जबकि अबतक ये 70 साल की उम्र तक वालों के साथ चल रहा था. पीएम मोदी ने इस बात का भी ध्यान रखा है कि सरकार में कानून और तकनीकि या अन्य तकनीकि विषयों के जानकारों की संख्या इस बार के कैबिनेट में बढ़ाई जायेगी. इस बार कैबिनेट में 6 डॉक्टर, 13 वकील, 5 इंजीनियर और 7 लोकसेवकों को मंत्रिपद दिया जा रहा है.
बीजेपी की सरकार ने अपनी कई योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना और कई अन्य योजनाओं के जरिए महिलाओं को पार्टी से जोड़ा है. इस बार के कैबिनेट में वैसे ही महिलाओं की भी हिस्सेदारी को बढ़ाया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी के नए मंत्रिमंडल में रिकॉर्ड 11 महिला मंत्री होंगी. वहीं जातिगत समीकरणों को साधने के लिए पीएम मोदी ने नए कैबिनेट में सबसे ज्यादा 27 ओबीसी मंत्री होंगे तो वहीं 5 अल्पसंख्यकों को भी कैबिनेट में जगह दी जाएगी. नए मंत्रिमंडल में 12 एसी तो 8 एसटी मंत्री होंगे.
पीएम मोदी के इस नये कैबिनेट में मोदी कैबिनेट में नारायण राणे, सर्वानंद सोनोवाल , डॉ वीरेन्द्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, आरसीपी सिंह, अश्विनी वैष्णव, पशुपति पारस, किरण रिजिजू , आर के सिंह , हरदीप सिंह पुरी , मनसुख मांडविया, भूपेन्द्र यादव, पुरुषोत्तम रूपाला, जी किशन रेड्डी, अनुराग ठाकुर , पंकज चौधरी
, अनुप्रिया पटेल, एसपी बघेल, राजीव चंद्रशेखर, शोभा करंदलाजे, भानु प्रताप सिंह वर्मा, दर्शना जर्दोश, मीनाक्षी लेखी, अन्नपूर्णा देवी, ए नारायणस्वामी, कौशल किशोर
अजय भट्ट, बीएल वर्मा, अजय कुमार, देवूसिंह चौहान, भगवंत खूबा, कपिल पाटिल, प्रतिमा भौमिक, डॉ सुभाष सरकार, डॉ भगवत कराड, डॉ राजकुमार सिंह, डॉ भारती पवार, विशेश्वर टूडू, शांतनु ठाकुर, महेन्द्र मांजपारा, जॉन वारला, एल मुरुगन, निसिथ प्रमाणिक को जगह मिलेगी.
Source : News Nation Bureau