मोदी के मंत्री अल्फोंस का बेतुका बयान, 'पेट्रोल-डीजल खरीदने वाले भूखे तो नहीं मर रहे'

केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री केजे अल्फोंस ने कहा कि सरकार पेट्रोलियम पर टैक्स लगा रही है ताकि इससे गरीब लोगों के लिए योजनाएं शुरू की जा सकें।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
मोदी के मंत्री अल्फोंस का बेतुका बयान, 'पेट्रोल-डीजल खरीदने वाले भूखे तो नहीं मर रहे'

केजे अल्फोंस (फाइल फोटो)

Advertisment

पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों पर घिर रही केंद्र सरकार के मंत्री केजे अल्फोंस कननथनम ने कहा है कि जो लोग इसे खरीद रहे हैं वे भूख से मरने वाले लोग नहीं है।

केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री केजे अल्फोंस ने कहा कि सरकार पेट्रोलियम पर टैक्स लगा रही है ताकि इससे गरीब लोगों के लिए योजनाएं शुरू की जा सकें।

मीडिया से बात करते हुए अल्फोंस ने कहा, 'हम टैक्स लगा रहे हैं ताकि गरीब लोग की जिंदगी बेहतर हो सके। आज जो पैसे आ रहे हैं उसे हम चुरा नहीं रहे हैं। सरकार ने जो फैसला लिया है उसे सोच-समझकर लिया है।'

बता दें कि पिछले तीन सालों में पेट्रोल और डीजल के दाम ऊंचाई पर हैं। नई नीति के तहत देश में हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम संशोधित होते हैं। 

अल्फोंस के मुताबिक, 'पेट्रोल कौन खरीदता है। वैसे लोग जिनके पास कार और बाइक हैं। निश्चित तौर पर वह भूखे नहीं मर रहे हैं। जिनमें इसका भुगतान करने की क्षमता है उन्हें करना ही होगा।'

यह भी पढ़ें: डबल मर्डर मामला: राम रहीम का ड्राइवर खट्टा सिंह गवाही देने को तैयार, पहले डर से पलट चुका है बयान

अल्फोंस ने कहा, 'हम यहां गरीब और कमजोर तबके के लोगों के लिए हैं। हमारी कोशिश है कि हर गांव में बिजली पहुंचे, घर बने, टॉयलट बने।'

उन्होंने कहा कि इन सभी कामों के लिए पैसा चाहिए और इसलिए उन लोगों पर टैक्स लगाया जा रहा है जो इसका भार उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा कर रही हैं ऑस्ट्रेलिया की सैर, देखें लेटेस्ट PHOTOS

HIGHLIGHTS

  • लागातार पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से सवालों के घेरे में मोदी सरकार
  • कई शहरों में 80 रुपये तक बिक रहे हैं पेट्रोल
  • अल्फोंस का दावा, गरीबों के लिए टैक्स वसूलती है सरकार

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi diesel petrol KJ Alphons
Advertisment
Advertisment
Advertisment