रेप पर मोदी सरकार के मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- इतने बड़े देश में होती रहती हैं एक-दो घटनाएं, बतंगड़ न बनाएं

कठुआ और उन्नाव गैंगरेप की वारदातों के बाद एक तरफ तो पूरे देश में आक्रोश है वहीं मोदी सरकार के मंत्री ने कहा है कि इतने बड़े देश में एक-दो घटना हो जाए तो बात को बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
रेप पर मोदी सरकार के मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- इतने बड़े देश में होती रहती हैं एक-दो घटनाएं, बतंगड़ न बनाएं

केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार (फाइल)

Advertisment

मोदी सरकार के मंत्री ने रेप की घटना को लेकर बेतुका बयान दिया है। केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने शनिवार को कहा भारत जैसे बड़े देश में एक-दो (बलात्कार की) घटनाएं हो जाती है, जिसे लेकर बात का बतंगड़ नहीं बनाया जाना चाहिए।

देश में लगातार हो रही रेप की घटनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है पर कभी-कभी रोका नहीं जा सकता है। सरकार सक्रिय है सब जगह कार्रवाई कर रही है। इतने बड़े देश में एक दो घटनाएं हो जाए तो बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए।'

गंगवार का यह बयान वैसे समय में सामने आया है, जब कठुआ और उन्नाव में हुए गैंगरेप के बाद देश भर में आक्रोश है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जता चुके हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में पोक्सो (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुलअ ऑफेंस) एक्ट के तहत 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से रेप के दोषी को फांसी की सजा दिलाने के लिए मोदी कैबिनेट ने अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। इस अध्यादेश को राष्ट्रपति ने मंजूदी दे दी है। 

और पढ़ें: 12 साल से कम्र उम्र की बच्ची से रेप पर होगी फांसी, मोदी सरकार ने दी अध्यादेश को मंजूरी

बता दें कि कठु्आ में एक 8 साल की मासूम के साथ बंधक बनाकर रेप और हत्या का दर्दनाक मामला सामने आया था। वहीं उन्नाव में हुए गैंगरेप का आरोप बीजेपी विधायक और उनके सहयोगियों पर है।

और पढ़ें: पीएम मोदी ने लोकसेवकों से कहा- 'नए भारत' के लिए खुद को करें समर्पित

Source : News Nation Bureau

Gang rape Unnao Kathua Bareilly country Santosh Gangwar Gang Rape Case Modi cabinet minister
Advertisment
Advertisment
Advertisment