Advertisment

वास्तव में पीएम मोदी से पूछे जाएं सवाल तो शर्मिंदगी भरे होंगे जवाब: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष ने एक ट्वीट में कहा, 'मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो अपनी पसंद के सवालों के जवाब देते हैं और अनुवादक के पास भी उन प्रश्नों के पहले से तैयार जवाब होते हैं।'

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
वास्तव में पीएम मोदी से पूछे जाएं सवाल तो शर्मिंदगी भरे होंगे जवाब: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Advertisment

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उनके साक्षात्कार के सवाल उनकी पसंद के होते हैं और साक्षात्कार की पूरी स्क्रिप्ट पहले से तैयार रहती है। उन्होंने दावा किया कि यदि मोदी से वास्तव में प्रश्न पूछे जाएं तो उनके जवाब 'सभी के लिए शर्मिदगी भरे होंगे।'

कांग्रेस अध्यक्ष ने एक ट्वीट में कहा, 'मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो अपनी पसंद के सवालों के जवाब देते हैं और अनुवादक के पास भी उन प्रश्नों के पहले से तैयार जवाब होते हैं।'

उन्होंने कहा, 'अच्छा है कि वह वास्तविक प्रश्नों के जवाब नहीं देते हैं..अगर वह ऐसा करें तो यह हम सभी के लिए वास्तविक शर्मिदगी वाला होगा।'

और पढ़ें: पीयूष गोयल ने कहा, UPA के समय 750 लोग हुए थे 'इस्लामिक आतंकवाद' के शिकार, अब सिर्फ 4

उन्होंने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी संलग्न किया है, जिसमें एक अनुवादक को सिंगापुर के नानयांग प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित मोदी के संवाद सत्र में कथित रूप से पहले से तैयार किया हुआ जवाब पढ़ते सुना जा सकता है।

मोदी गत सप्ताह तीन दक्षिण एशियाई देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर इंडोनेशिया, मलेशिया और सिगापुर गए थे। यह संवाद सत्र सिंगापुर के प्रतिष्ठित नानयांग प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ था, जहां मोदी ने इस सत्र के दौरान कुछ सवालों के जवाब भी दिए थे।

और पढ़ें: फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट से ज्यादा बार निकाला कैश तो भरना पड़ेगा GST

Source : IANS

Narendra Modi rahul gandhi rahul attacks on modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment