Advertisment

कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा भारत रत्न, मरणोपरांत मिलेगा देश का सर्वोच्च सम्मान

मोदी सरकार ने भारत रत्न देने का यह फैसला लोकसभा चुनाव से पहले ही किया है और इसे एक बड़े दांव के रूप में देखा जा रहा है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
karpoori thakur

कर्पूरी ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री बिहार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत सरकार ने भारत रत्न का ऐलान कर दिया है. केंद्र सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा की है. कर्पूरी ठाकुर की जयंती 24 जनवरी को होती है. पूर्व सीएम की ये 100वीं जयंती है. उनकी जयंती से एक दिन पहले उन्हें भारत रत्न पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है. उन्हें मरणोपरांत सम्मान दिया जाएगा. बुधवार को कर्पूरी ठाकुर के जयंती कार्यक्रम दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा. इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. अपने पिता को भारत रत्न मिलने के ऐलान के बाद रामनाथ ठाकुर ने कहा कि 36 सालों की तपस्या का परिणाम है.कर्पूरी ठाकुर को सम्मान मिलने पर राष्ट्रीय जनता दल यू ने केंद्र को धन्यवाद दिया है.

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केंद्र सरकार के फैसले पर खुशी जताई. उन्होंने सोशल मीडिया (X) पर लिखा  ''मुझे खुशी है कि भारत सरकार ने सामाजिक न्याय के प्रतीक, महान जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला किया है और वह भी ऐसे समय में जब हम उनकी जन्मशती मना रहे हैं. यह प्रतिष्ठित है'' यह मान्यता हाशिये पर पड़े लोगों के लिए एक चैंपियन और समानता और सशक्तिकरण के समर्थक के रूप में उनके स्थायी प्रयासों का एक प्रमाण है"

स्वतंत्रता संग्राम के एक महान नायक थे ठाकुर

मोदी सरकार ने भारत रत्न देने का यह फैसला लोकसभा चुनाव से पहले ही किया है और इसे एक बड़े दांव के रूप में देखा जा रहा है. कर्पूरी ठाकुर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक महान नायक थे. गांधीजी असहयोग आंदोलन में कर्पूरी ठाकुर बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था. कई बार उन्हें  जेल भी जाना पड़ा, लेकिन वे अपने संकल्प से कभी नहीं हटे.

निर्धन परिवार से आते थे कर्पूरी ठाकुर
जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म समस्तीपुर के एक गांव में हुआ था, जिसे अब कर्पूरी ग्राम के नाम से जाना जाता है. कर्पूरी ठाकुर नाई जाति से थे और काफी निर्धन परिवार से आते थे. सामाजिक न्याय के लिए वो जीवन भर लड़ते रहे.

Source : News Nation Bureau

Karpuri Thakur Jayanti Karpuri Thakur Jayanti News karpuri Thakur karpuri Thakur bharat ratna pm modi on Karpuri Thakur pm modi on bharat ratna Karpuri Thakur
Advertisment
Advertisment
Advertisment