मोदी सरकार (Modi Government) की ओर से कृषि सुधार के तीन बिल में से दो विधेयक (Farm Bill) रविवार को राज्यसभा में ध्वनि मत से पारित कर दिए गए. इन बिलों पर अब सिर्फ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अंतिम मुहर लगनी बाकी है. इसके बाद यह कानून बनकर पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार ने आज रबी की बुआई प्रारंभ होने से पहले ही 6 रबी की फसलों की MSP को CCA की बैठक में प्रदान की है. इसके बाद नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने लोकसभा में रबी फसलों की नई कीमत बताई है. MSP की बढ़ोतरी के बाद जानें 10 Points में क्या होगी फसलों की कीमत...
- गेहूं में 50 रुपये, चना में 225 रुपये, मसूर में 300 रुपये, सरसो में 225 रुपये, जौ में 75 रुपये और कुसुम्भ में 112 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
- गेहूं की MSP में 50 रुपये क्विंटल की वृद्धि के बाद अब 1975 रुपये हो गई है
- चना में 225 रुपये की वृद्धि के बाद अब 5100 रुपये प्रति क्विंटल MSP होगी.
- मसूर 300 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि के बाद 5100 रुपये प्रति क्विंटल होगा.
- सरसो 225 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि के बाद 4650 रुपये प्रति क्विंटल होगा.
- जौ के समर्थन मूल्य में 75 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि के बाद अब 1,600 रुपये प्रति क्विंटल होगा.
- कुसुम्भ के समर्थन मूल्य में 112 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है, कुसुम्भ का समर्थन मूल्य अब 5,327 रुपये प्रति क्विंटल होगा.
- कृषि मंत्री ने कहा कि मैं देश को कहना चाहता हूं कि MSP जारी रहेगी, APMC भी जारी रहेगी.
- तोमर ने कहा कि मैं किसान बंधुओं को कहना चाहता हूं कि जब कृषि सुधार के बिल आएं तो पूरे देश में कांग्रेस के बंधु यही कह रहे थे कि इन बिलों के पारित होने के बाद MSP समाप्त हो जाएगी, APMC समाप्त हो जाएगी.
- कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020 और कृषक (सशक्तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक विधेयक 2020 दोनों सदनों से पास हो गया है.
Source : News Nation Bureau