Advertisment

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान- आंदोलन के दौरान एक भी किसान की मौत नहीं

पिछले 14 माह से दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों ने आखिरकार आंदोलन खत्म करने का ऐलान कर दिया है. सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर सहित कई जगहों से 11 दिसंबर से किसान घर वापसी शुरू कर देंगे.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
farmer protest

किसान आंदोलन( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

पिछले 14 माह से दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों ने आखिरकार आंदोलन खत्म करने का ऐलान कर दिया है. सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर सहित कई जगहों से 11 दिसंबर से किसान घर वापसी शुरू कर देंगे. इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने शुक्रवार को राज्यसभा में दिए एक लिखित जवाब में कहा है कि किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की कार्रवाई में किसी किसान की जान नहीं गई है. 

आपको बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया है. तीन कृषि कानूनों के विरोध में एक साल से ज्यादा समय से जारी किसान आंदोलन गुरुवार को औपचारिक तौर पर स्थगित कर दिया गया था. संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने प्रेसवार्ता कर इस बात का ऐलान किया. किसान नेताओं ने कहा कि आंदोलन कर रहे किसान 11 दिसंबर को घर लौट जाएंगे.

बताया जा रहा है कि किसान आंदोलन में 700 से ज्यादा किसानों की मौत हुई है. पंजाब सरकार की ओर से यहां भी मरने वाले किसानों को 5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. मुआवजे पर भी किसान नेताओं और उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकार में सहमति बन गई है. हालांकि, केंद्र सरकार का मानना है कि किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की कार्रवाई में किसी किसान की मौत नहीं हुई है.

HIGHLIGHTS

  • पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की
  • किसानों ने आंदोलन खत्म करने का किया ऐलान, 11 दिसंबर को लौटेंगे घर
  • किसान आंदोलन में 700 से ज्यादा किसानों की मौत हुई है

Source : News Nation Bureau

farm-laws farmers-agitation punjab-farmers-protest Narendra Singh Tomar Agriculture Minister Tomar statement Modi Government statement on farmers
Advertisment
Advertisment
Advertisment