Advertisment

सेना के लिए असॉल्ट-स्नाइपर राइफल्स, हल्का मशीन गन खरीद को सरकार ने दी मंजूरी

पाकिस्तान से सीमा पर तनाव बढ़ने और लगातार हुए आतंकी हमलों के बीच रक्षा मंत्रालय ने भारी मात्रा में असॉल्ट राइफल, हल्के मशीन गन और स्नाइपर राइफल्स खरीद को मंजूरी दी है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
सेना के लिए असॉल्ट-स्नाइपर राइफल्स, हल्का मशीन गन खरीद को सरकार ने दी मंजूरी

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (फोटो-PTI)

Advertisment

पाकिस्तान से सीमा पर तनाव बढ़ने और लगातार हुए आतंकी हमलों के बीच रक्षा मंत्रालय ने भारी मात्रा में असॉल्ट राइफल, हल्के मशीन गन और स्नाइपर राइफल्स खरीद को मंजूरी दी है।

रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, 'सरकार ने सेना के लिए 5,71 9 स्नाइपर राइफल्स खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। जिसकी लागत 982 करोड़ रुपये है।'

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की बुधवार को हुई बैठक में 15,935 करोड़ रुपये के रक्षा खरीद संबंधी मंजूरी दी गई।

उन्होंने कहा, 'रक्षा मंत्रालय ने तीनों सेना (जल, थल और वायु) के लिए सात लाख 40 हजार असॉल्ट राइफल्स खरीद को मंजूरी दी है।'

साथ ही अधिकारी ने बताया कि रक्षा मंत्रालय 1,819 करोड़ रुपये का हल्का मशीन गन खरीदेगा।

और पढ़ें: CRPF कैंप हमला- 30 घंटे बाद खत्म हुआ ऑपरेशन, लश्कर आतंकी ढेर

Source : News Nation Bureau

Modi Government indian-army Defence Ministry Assault Rifle Sniper Rifle light machine gun
Advertisment
Advertisment