गृह मंत्रालय का बड़ा ऐलान- देश के 80 करोड़ लोगों को तीन माह तक मुफ्त राशन देगी मोदी सरकार

गृह मंत्रालय ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में कहा कि मोदी सरकार तीन महीने तक देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशत देगी.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
pm modi

पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. इसी क्रम में गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में कहा कि मोदी सरकार तीन महीने तक देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशत देगी. गरीबों को तीन माह तक फ्री में पांच किलो राशन दिया जाएगा. साथ ही राशन की आपूर्ति पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी. मजदूरों और गरीबों की समस्या और उनकी मदद करने के लिए शिकायत केंद्र बने हैं.

कोरोना पर विस्‍तृत खबरें यहां पढ़ें 

अब तक दो लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए

स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और ICMR की नियमित प्रेसवार्ता में आईसीएमआर की ओर से कहा गया कि सोमवार तक 2 लाख, 31 हजार 902 टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 21,624 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 18644 ICMR के लैब में चेक हुए. 2991 जांच प्राइवेट लैब में की गई. इसके साथ ही हमारे पास जो किट है वह 6 हफ्ते चल सकती है. RT-PCR के करीब 33 लाख किट ऑर्डर किए जा रहे हैं. 37 लाख रैपिड किसी भी समय आ सकती है.

यह भी पढ़ेंःWHO ने लॉकडाउन बढ़ाने पर पीएम नरेंद्र मोदी के फैसले को सराहा, कही ये बड़ी बात

लॉकडाउन के उल्‍लंघन में 17585 लोगों पर FIR दर्ज: गृह मंत्रालय

गृह मंत्रालय के अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव अवनीश अवस्‍थी ने प्रेसवार्ता में बताया कि लॉकडाउन के उल्‍लंघन के आरोप में 17585 FIR दर्ज की गई हैं और 22632 वाहनों को जब्‍त कर लिया गया है. साथ ही फेक समाचार फैलाने को लेकर 12 टिकटॉक बनाने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई है. सात फेसबुक, दो ट्विटर और एक व्हाट्सएप अकाउंट भी ब्लॉक किए गए हैं.

यह भी पढ़ेंःलॉकडाउन में लाचार लोगों को एटीएम से मिल रहा है मुफ्त चावल, एक बार में निकलता है 1.5 किलो अनाज

अब तक देश में कोरोना के 10363 मरीज आए सामने

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 218 से अधिक लाइफ लाइन उड़ानों के जरिए 377.5 टन दवाइयां देश के दूर-दराज इलाकों में भेजी गई हैं. जिसमें से मेन फोकस पूर्वोत्तर के राज्य, हिल स्टेट और आइलैंड प्रांत रहे हैं. लव अग्रवाल ने कहा कि अब तक 1036 लोग कोरोना वायरस से स्वस्थ्य हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में ही 179 लोगों को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. अब तक देश में कुल 10363 मामले सामने आए हैं.

PM Narendra Modi PM modi Modi Government covid-19 corona-virus coronavirus Corona Virus Lockdow
Advertisment
Advertisment
Advertisment