मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के संगठन पर लगे प्रतिबंध को आगे बढ़ा दिया है. मोदी सरकार ने एक बयान जारी कर कहा कि 'जम्मू और कश्मीर लिबरेशन फ्रंट' अगले पांच साल के लिए एक गैरकानूनी संगठन रहेगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित संगठन जम्मू-कश्मीर में आतंक और अलगाववाद को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में शामिल है. बता दें कि केंद्र सरकार ने जेल में बंद अलगाववादी नेता यासीन मलिक के नेतृत्व वाले जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट, जम्मू कश्मीर पीपुल्स फ्रीडम लीग और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स लीग के चार संगठनों पर प्रतिबंध लगाया है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा एलान, 7 चरणों में हो सकती है वोटिंग
पांच साल पहले लगाया था प्रतिबंध
अलगाववादी नेता यासीन मलिक के संगठन पर गृह मंत्रालय ने साल 2019 में प्रतिबंध लगाया था. मोदी सरकार ने ये प्रतिबंध आतंकवाद विरोधी कानून, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (UAPA) के तहत लगाया था. मलिक के संगठन पर प्रतिबंध लगाने से पहले मोदी सरकार ने यूएपीए की धारा 3(1) के तहत जमात-ए-इस्लामी पर भी प्रतिबंध लगा दिया था.
The Modi government has declared the 'Jammu and Kashmir Liberation Front (Mohd. Yasin Malik faction)' as an 'Unlawful Association' for a further period of five years.
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) March 16, 2024
The banned outfit continues to engage in activities that foment terror and secessionism in Jammu and Kashmir.…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को यासीन मलिक के संगठन पर प्रतिबंध लगाने की ऐलान करते हुए कहा कि अगर कोई देश की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता को चुनौती देगा, तो उसे कठोर कानूनी परिणाम भुगतने होंगे.
The Modi government has designated the Jammu and Kashmir Peoples Freedom League as an 'Unlawful Association' for five years. The organization threatened India's integrity by promoting, aiding and abetting the secession of Jammu and Kashmir through terrorism.
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) March 16, 2024
The Modi government…
इन संगठनों पर भी लगाया मोदी सरकार ने प्रतिबंध
मोदी सरकार ने इसके अलावा भी कई संगठनों पर प्रतिबंध लगाया है. जिसे लेकर अलग-अलग अधिसूचना जारी की गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जे-के पीपुल्स लीग के चार संगठनों, जेकेपीएल (मुख्तार अहमद वाजा), जेकेपीएल (बशीर अहमद तोटा), जेकेपीएल (गुलाम मोहम्मद खान) और याकूब शेख के नेतृत्व वाले जेकेपीएल (अजीज शेख) पर भी प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले शुरू किया 'मेरा भारत, मेरा परिवार' कैंपेन, X पर शेयर किया वीडियो