Advertisment

Corona से रुकती सांसों के बीच विदेशों से लाएंगे 50 हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने विदेशों से ऑक्सीजन आयात का फैसला किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सरकार 50 हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन का आयोत करेगी.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
oxygen

12 राज्यों को प्राथमिकता के आधार पर दी जाएगी ऑक्सीजन.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोरोना संक्रमण (Corona Epidemic) के बढ़ते कहर के बीच देश के तमाम राज्यों में कोरोना वैक्सीन समेत अस्पतालों में बेड्स की कमी की शिकायतें शोर में बदलती जा रही है. इन शिकायतों के बीच ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी ने स्थिति को और भयावह बना दिया है. मुंबई, दिल्ली सहित बड़े शहरों में अस्पतालों में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मच गया है. ऑक्सीजन की कमी की शिकायतों और बढ़ती मांग के बीच पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने विदेशों से ऑक्सीजन आयात का फैसला किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सरकार 50 हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन का आयोत करेगी.

जारी होगा टेंडर
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, 'मेडिकल ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए 50 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन के आयात के लिए टेंडर जारी किया जाएगा. संभावित स्त्रोतों की पहचान विदेश मंत्रालय करेगा.' स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा है कि अप्रैल 20, 25 और 30 के लिए 12 अधिक डिमांड वाले राज्यों के लिए 4880, 5629, 6593 मीट्रिक टन की पहचान की गई है. ये राज्य है महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, यूपी, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान. 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में ICU वेंटिलेटर बेड्स फुल, ऑक्सीजन वाले अब भी हजारों खाली

केंद्र ने सावधानी से प्रयोग की दी सलाह
महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में ऑक्सीजन की किल्लत के बीच केंद्र सरकार ने गुरुवार को राज्यों से कहा है कि वे मेडिकल ऑक्सीजन का सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करें और यह सुनिश्चित करें कि ऑक्सीजन की बर्बादी न हो. उसने यह भी कहा कि देश में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. केंद्र ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ मेडिकल ऑक्सीजन की खपत को राज्यों की आवश्यकताओं के साथ तालमेल रखना होगा. 

यह भी पढ़ेंः Corona कहर एक महीने में क्या होगा कोई नहीं जानता, नितिन गडकरी ने चेताया

7,127 एमटी उत्पादन की है क्षमता
कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए मेडिकल ऑक्सीजन बहुत महत्वपूर्ण है. जिन रोगियों को सांस लेने में तकलीफ होती है उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जाता है. सरकार ने कहा है कि देश में ऑक्सीजन के लिए लगभग 7,127 एमटी की उत्पादन क्षमता है और आवश्यकतानुसार, इस्‍पात संयंत्रों के पास उपलब्ध अधिशेष ऑक्सीजन को भी उपयोग में लाया जा रहा है. देश में प्रतिदिन 7,127 एमटी ऑक्सीजन की दैनिक उत्पादन क्षमता है. देश में मेडिकल ऑक्सीजन की अधिकतम खपत महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली जैसे राज्‍यों द्वारा की जा रही है, जिसके बाद छत्तीसगढ़, पंजाब, राजस्थान का स्‍थान आता है.

HIGHLIGHTS

  • ऑक्सीजन के बेइंतहा कमी वाले दर्जन भर राज्यों की पहचान
  • ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए विदेशों से आएगी
  • मोदी सरकार ने विदेशों से ऑक्सीजन आयात का फैसला किया
PM Narendra Modi covid-19 कोविड-19 oxygen पीएम नरेंद्र मोदी Corona Epidemic कोरोना संक्रमण ऑक्सीजन की कमी ऑक्सीजन Oxygen Import
Advertisment
Advertisment
Advertisment