Advertisment

पार्किंग स्पेस प्रूफ दिखाने के बाद ही बन सकेंगे नई गाड़ी के मालिक, सरकार जल्द ला सकती है नियम

मोदी सरकार जल्द ही नई गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए पार्किंग स्पेस प्रूफ को अनिवार्य कर सकती है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पार्किंग स्पेस प्रूफ दिखाने के बाद ही बन सकेंगे नई गाड़ी के मालिक, सरकार जल्द ला सकती है नियम

फाइल फोटो

Advertisment

मोदी सरकार जल्द ही नई गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए पार्किंग स्पेस प्रूफ को अनिवार्य कर सकती है। अगर सरकार इस नियम को लागू कर देती है तो पार्किंग स्पेस प्रूफ दिखाने के बाद ही आप नई गाड़ी खरीद सकते हैं।

सरकार का यह कदम सड़कों पर से गाड़ियों के दबाव को कम करने और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अहम कदम माना जा रहा है।

वेंकैया नायडू ने कहा, 'भविष्य में बिना टॉइलट के किसी भी भवन निर्माण को अनुमति नहीं दी जाएगी। पार्किंग स्पेस सर्टिफिकेट के बिना किसी भी कार या गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा।'

एक कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री नायडू ने इस संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान नायडू ने स्वच्छ भारत अभियान को मजबूती देने के लिहाज से बिना टॉइलट के किसी भी नए निर्माण को मंजुरी नहीं मिलने की भी बात कही।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री ने कहा कि इस संबंध में उनके मंत्रालय और भूतल परिवहन मंत्रालय के बीच बातचीत हुई है। नायडू ने कहा, 'मैं नितिन गडकरी के साथ चर्चा कर रहा हूं और राज्यों को भी इस मामले की जानकारी दी जा रही है। हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं जहां से इसे लागू किया जा सके।'

Source : News Nation Bureau

Modi Government Parking vehicle
Advertisment
Advertisment
Advertisment