संसद के मॉनसून सत्र के अंतिम दिन राज्यसभा में हुए हंगामे को लेकर केंद्र और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है. पहले विपक्ष ने मार्च निकालकर सरकार पर निशाना साधा तो सरकार ने पलटवार किया. केंद्र सरकार ने कहा कि इस पूरी घटना की राज्यसभा चेयरमैन को जांच कर विपक्षी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, प्रहलाद जोशी, मुख्तार अब्बास नकवी, धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, अनुराग ठाकुर, अर्जुन मेघवाल, वी. मुरलीधरन ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि संसद सत्र के दौरान विपक्ष ने सड़क से संसद तक अराजकता फैला रखी है. इसे लेकर विपक्ष को देश से माफी मांगनी चाहिए.
सरकार ने विपक्ष पर किए ये 8 बड़े हमले
- विपक्ष पहले से ही संसद का मानसून सत्र बर्बाद करने का तय कर चुका था, इसलिए उन्होंने सदन में काम नहीं करने दिया.
- सरकार महंगाई, कोरोना, कृषि बिल पर चर्चा करने के लिए तैयार थी, लेकिन जासूसी कांड पर विपक्ष अड़ा रहा.
- यूपीए सरकार ने 2004 से 2014 तक दर्जनों बिल बिना चर्चा के पास किए थे, लेकिन हमने तो चर्चा करने की कोशिश की.
- जिन छह सांसदों को सस्पेंड किया गया था, वो शीशा तोड़कर सदन में आना चाहते थे. इस पर महिला मार्शल को चोट लगी.
- संसद के अंदर 9 अगस्त को टेबल पर चढ़कर हंगामा किया गया और रूल बुक को चेयर की ओर फेंका गया. ये एक कातिलाना हमला था.
- विपक्ष की महिला सांसदों ने लेडी मार्शल से धक्का-मुक्की की. ये सारी चीजें वीडियो फुटेज में साफ-साफ दिख रही हैं.
- सदन में कोई भी बाहरी सुरक्षाकर्मी नहीं आए, केवल 30 सुरक्षाकर्मी जो सदन के ही हैं, वो ही मौजूद थे.
- विपक्ष केवल अपनी बात कहने और डिविजन के वक्त शांत रहा, बाकि पूरे समय हंगामा किया गया और चेयर का अपमान किया गया.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष को लोकतांत्रिक मूल्यों की चिंता नहीं है. यहां तक कि विपक्षी सदस्यों ने नए मंत्रियों का परिचय भी नहीं होने दिया. केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्ष ने सदन में शीशा तोड़ने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष सदन में हंगामा करने की मंशा से आया था.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि पहले दिन से ही विपक्ष का रवैया ठीक नहीं था. जोशी ने कहा कि हमने विपक्ष के साथ सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अपील की थी. इसके साथ ही विपक्ष दलों के सदस्यों से नए मंत्रियों का परिचय करवाने के लिए भी शांति रखने की अपील की थी, लेकिन उन्होंने हंगामा जारी रखा. जबकि सरकार ने महंगाई, कोरोना संकट, कृषि मसलों पर चर्चा के लिए मंजूरी दी थी.
HIGHLIGHTS
- केंद्र और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी
- विपक्ष ने सड़क से संसद तक अराजकता फैला रखी है
- विपक्ष को लोकतांत्रिक मूल्यों की चिंता नहीं है : अनुराग ठाकुर