Advertisment

चीनी उत्पादों पर रोक लगाने की तैयारी में मोदी सरकार, जानें कब से लगेगा BAN

एक पूर्व बीआईएस महानिदेशालय की दी जानकारी के अनुसार, भारत में अभी आयातित सामानों की स्टैंडर्ड की जांच प्रक्रिया बहुत लचर है जिसके चलते खराब वस्तुओं का भी आयात बहुत आसान है.

author-image
Vikas Kumar
New Update
चीनी उत्पादों पर रोक लगाने की तैयारी में मोदी सरकार, जानें कब से लगेगा BAN

चीनी उत्पादों पर रोक लगाने की तैयारी में मोदी सरकार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मोदी सरकार ने चीनी वस्तुओं के आयात पर सख्ती का रुख अपनाने का फैसला लिया है. इसी के चलते केंद्र सरकार कई चीनी वस्तुओं पर रोक लगाने की योजना बना रही है. नई योजना के तहत सरकार मार्च महीने में इस नियम को लागू कर सकती है. इस नए नियम के तहत चीन से आयात होने वाले प्लास्टिक, खेल का सामान, खिलौनों सहित फर्नीचर वगैरह पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है.

एक पूर्व बीआईएस महानिदेशालय की दी जानकारी के अनुसार, भारत में अभी आयातित सामानों की स्टैंडर्ड की जांच प्रक्रिया बहुत लचर है जिसके चलते खराब वस्तुओं का भी आयात बहुत आसान है.

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली और लंदन में आतंकवादी हमलों के षड्यंत्र में शामिल थे सुलेमानी, डोनाल्‍ड ट्रम्प का दावा

सरकार जिन 371 गैर-जरूरी सामानों पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है उसमें 111 रसायन और पेट्रोकेमिकल विभाग, 68 भारी उद्योग विभाग, 62 सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, 61 उद्योग विभाग, 44 इस्पात मंत्रालय और 25 दूरसंचार विभाग के अंतर्गत आते हैं।

यह भी पढ़ें: रेलवे के बाद अब UP रोडवेज ने बढ़ाया किराया, जानें अब कितना हुआ

मौजूदा समय में भारत में आयातित सामान के लिए 370 मानक हैं। वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री दूसरे स्टेज में 5,000 मानक बनाने चाहते हैं। वह इसके लिए अन्य विभागों के साथ इस बारे में विचार विमर्श कर रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

china India-China Trade Chines Products Ban in India Business with China
Advertisment
Advertisment
Advertisment