Advertisment

US में बोले राहुल गांधी, कश्मीर में कांग्रेस ने आतंकवाद बंद किया, मोदी ने आतंकियों के लिए दरवाजे खोले

दो दिनों के अमेरिकी दौर पर गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के 'इंडिया ऐट 70: रिफ्लेक्शंस ऑन पाथ फॉर्वर्ड' कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ही सबसे ज्यादा उनके निशाने पर रहे।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
US में  बोले राहुल गांधी, कश्मीर में कांग्रेस ने आतंकवाद बंद किया, मोदी ने आतंकियों के लिए दरवाजे खोले

अमेरिका में मोदी पर भड़के राहुल गांधी (फोटो - ANI)

Advertisment

दो दिनों के अमेरिकी दौर पर गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के 'इंडिया ऐट 70: रिफ्लेक्शंस ऑन पाथ फॉर्वर्ड' कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ही सबसे ज्यादा उनके निशाने पर रहे।

राहुल एनडीए सरकार की कश्मीर नीति को लेकर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा, साल 2013 में मनमोहन सिंह के नेतृत्व में हमारी सरकार ने कश्मीर में आतंकवाद पनपने के सभी कारणों को खत्म कर दिया था लेकिन पीएम मोदी ने आने के साथ ही आतंकियों के लिए कश्मीर के दरवाजे खोल दिए।' राहुल ने कहा इसका परिणाम आप देख सकते हैं कैसे कश्मीर में हिंसा में लगातार बढ़ोतरी हुई है।

राहुल ने कहा, 'जब हमने सत्ता में वापसी की थी तब कश्मीर के रामपत में आतंकवाद को बोलबाला था लेकिन सत्ता जाते- जाते वहां हमने शांति स्थापित कर दी। हमने वहां आतंवाद के फिर से लौटने के सारे रास्ते बंद कर दिए थे।'

राहुल ने कहा कश्मीर में गठबंधन में सरकार चला रही पीडीपी की तारीफ करते हुए कहा, 'पीडीपी ने कश्मीर के युवाओं को राजनीति से जोड़ने का काम किया था लेकिन बीजेपी से गठबंधन के बाद वहां सब बर्बाद हो गया।'

ये भी पढ़ें: राहुल पर बीजेपी का पलटवार, कहा जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद कांग्रेस की गलत नीति का नतीजा

राहुल गांधी ने पीएम मोदी के कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आरोप लगाए कि पीएम मोदी लोगों के साथ मिलकर काम करने में विश्वास नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी के काम करने के तरीके से बीजेपी के नेता भी खुश नहीं है और वो सारे फैसले खुद ही लेते हैं बिना किसी को भरोसे में लिए।' राहुल ने दावा किया कि ये बातें उन्हें खुद बीजेपी सांसदों ने बताई है।

सोशल मीडिया पर खुद को निशाना बनाए जाने को लेकर भी राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। राहुल ने कहा, 'उनके पास जबरदस्त मशीनी क्षमता है जिसके जरिए वो पूरे दिन मेरे बारे में गालियां और झूठ फैलाते रहते हैं और इस मशीन को देश चलाने वाले जेंटलमैन (पीएम मोदी) चलाते हैं।'

राजनीति में अपरिपक्व होने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, 'ये बीजेपी मशीन का कमाल है जहां एक हजार से ज्यादा लोग कंप्यूटर पर बैठ कर मेरे बारे में आपको बताते रहते हैं।'

ये भी पढ़ें: राहुल ने कहा अखिलेश-स्टालिन ने भी वंशवाद आगे बढ़ाया, इसलिए सिर्फ मेरे पीछे ना पड़ें

HIGHLIGHTS

  • जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को लेकर राहुल का पीएम मोदी पर बड़ा हमला
  • राहुल ने कहा, राज्य में कांग्रेस ने आतंकवाद बंद किया तो पीएम मोदी ने रास्ते खोले

Source : News Nation Bureau

Congress vice president Rahul Gandhi Rahul Gandhi US Visit
Advertisment
Advertisment
Advertisment