तमिलनाडु सरकार में मंत्री राजेंद्र बालाजी ने कहा है कि जबतक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके साथ हैं तबतक एआईएडीएमके को कोई हिला नहीं सकता है।
राज्य डेयरी मंत्री बालाजी ने विश्वास जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के पलानिसामी गुट को एआईएडीएमके का 'दो पत्ती' चुनाव चिह्न मिलेगा।
उन्होंने कहा, 'चिह्न ईपीएम कैंप के पास ही आएगा.... इसमें कोई शक नहीं है।'
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे साथ हैं..... हमारी पार्टी को कोई हिला नहीं सकता..... कोई भी एआईएडीएमके को हिला नहीं सकता।'
उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि कोई भी सत्ताधारी एआईएडीएमके का विरोध नहीं कर सकता है, चाहे वो डीएमके ही क्यों न हो।
उन्होंने कहा कि जनरल काउंसिल के 92 फीसदी सदस्यों ने पलानिसामी को समर्थन दिया था। जन
23 मार्च को चुनाव आयोग ने एआईएडीएमके के दोनों गुटों में विवाद के कारण चुनाव चिह्न को जब्त कर लिया था। शशिकला और ओ पन्नीरसेल्वम ने चुनाव चिह्न पर दावा किया था।
और पढ़ें: बोफोर्स घोटाले की फिर से जांच करना चाहती है CBI, केंद्र से मांगी इजाजत
पलानिसामी ने शशिकला के खिलाफ बगावत कर दिया था और 21 अगस्त को पलानिसामी और पन्नीरसेल्वम कैंप का विलय हो गया था। जिसके तहत पलानिसामी मुख्यमंत्री और पन्नीरसेल्वम उप मुख्यमंत्री बनाए गए।
और पढ़ें: पीएम मोदी देश की सुरक्षा की कीमत पर पाक से नहीं चाहेंगे शांति: अमेरिका
Source : News Nation Bureau