कथित तौर पर बीफ रखने के आरोप में नागपुर में हुई मारपीट की घटना पर अफसोस जताते हुए केंद्रीय सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि सभी को बीफ खाने का हक है।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने नागपुर में हुई घटना पर कहा, 'आपको पुलिस के पास जाने का अधिकार है, कानून किसी को भी हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। गो रक्षक को कठोर सजा मिलनी चाहिये।'
उन्होंने कहा, 'बीफ खाने का सबको अधिकार है। गो रक्षक के नाम पर भक्षक बनना ठीक नहीं है।'
12 जुलाई को नागपुर के भारसिंगी में कथित गोरक्षकों ने एक युवक को बीफ ले जाने के आरोप में पकड़ लिया। मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ ने युवक की जमकर पिटाई की। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें की पिछले दिनों कई ऐसी घटना हुई है जहां बीफ रखने के शक में लोगों की हत्या कर दी गई। हत्याएं और मारपीट उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा और झारखंड में ज्यादातर हुई है।
और पढ़ें: जुनैद खान हत्याकांड का आरोपी पुलिस रिमांड पर
Source : News Nation Bureau