प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार शपथ ली. पीएम के साथ 71 मंत्रियों ने भी प्रेसिडेंट हाउस में शपथ ली. इस शपथ के बाद सोमवार यानी आज शाम को कैबिनेट मंत्रालय की बैठक हुई. इस बैठक में शपथ लेने वाले सांसदों को आज उनके मंत्रालय का प्रभार सौंप दिया गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि कई मंत्रियों को उनकी जिम्मेदारी दोबारा वही मिलेगी और वैसा ही हुआ. देश के गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और वित्त मंत्रालय निर्मला सीतारमण के पास ही रहा. वहीं, इस बार भी नितिन गडकरी देश के सड़क परिवहन मंत्री होंगे. वहीं, धर्मेंद्र प्रधान को फिर से शिक्षा मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है.
मोदी 3.0 कैबिनेट में नए चेहरे और नए मंत्रालय
वहीं, अन्य मंत्रालयों की बात करे तो जे.पी.नड्डा को स्वास्थ्य मंत्रालय, मनोहर लाल खट्टर को आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय, चिराग पासवान खाद्य प्रसंस्करण मंत्री बने, सीआर पाटिल को जल शक्ति मंत्रालय, गजेंद्र सिंह शेखावत पर्यटन मंत्री बने, किरेन रिजिजू नए संसदीय कार्य मंत्री बने , राम मोहन नायडू किंजरापु को नागरिक उड्डयन मंत्रालय मिला.
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की मिली जिम्मेदारी?
वहीं, जितेंद्र सिंह को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. अर्जुन राम मेघवाल को कानून एवं न्याय मंत्रालय का राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संसदीय कार्य मंत्रालय का राज्य मंत्री बनाया गया है. जयंत चौधरी को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय का राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और शिक्षा मंत्रालय का राज्य मंत्री बनाया गया है.
Source : News Nation Bureau