मोदी सरकार-2: अमित शाह ने नए गृहमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला, ये चुनौतियां होंगी सामने

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को देश के 30वें गृहमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया. शाह ऐसे समय गृहमंत्री बने हैं जब देश आतंकवाद, अलगाववाद और नक्सलवाद चुनौतियों का सामना कर रहा है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
मोदी सरकार-2: अमित शाह ने नए गृहमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला, ये चुनौतियां होंगी सामने

अमित शाह ने संभाला गृहमंत्री का कार्यभार (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को देश के 30वें गृहमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया. शाह ऐसे समय गृहमंत्री बने हैं जब देश आतंकवाद, अलगाववाद और नक्सलवाद चुनौतियों का सामना कर रहा है. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में राजनाथ सिंह देश के गृहमंत्री थे. उन्हें इस बार रक्षा मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है. इस हाई-प्रोफाइल मंत्रालय के नेतृत्व में परिवर्तन संभवत कठिन निर्णय लेने और आतंक, उग्रवाद और अलगाववाद से कड़ाई से निपटने के तहत लिया गया है.

हालांकि पूर्व गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षाबलों को खुली छूट दी थी, जिस वजह से बड़ी संख्या में आतंकवादी भी मारे गए. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि शाह उनसे भी ज्यादा कड़ा रूख अपनाएंगे.

केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा और खुफिया विभाग के प्रमुख राजीव जैन ने शाह का नार्थ ब्लॉक कार्यालय में स्वागत किया.

Source : IANS

BJP amit shah home-minister BJP Government Modi sarkar 2 Moida government 2.0
Advertisment
Advertisment
Advertisment