दिल्ली : मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर कोरोना संक्रमित, जीटीबी अस्पताल में भर्ती

कोरोना वायरस से पीड़ित एक मरीज का इलाज करने के क्रम में मोहल्ला क्लिनिक का एक डॉक्टर खुद वायरस संक्रमित हो गया. संक्रमित डॉ. गोपाल झा गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती हैं. डॉ. झा ने फोन पर बताया कि एक मरीज का इलाज करते समय वह कोरोनावायरस से संक्रमित

author-image
Yogendra Mishra
New Update
demo photo

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस से पीड़ित एक मरीज का इलाज करने के क्रम में मोहल्ला क्लिनिक का एक डॉक्टर खुद वायरस संक्रमित हो गया. संक्रमित डॉ. गोपाल झा गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती हैं. डॉ. झा ने फोन पर बताया कि एक मरीज का इलाज करते समय वह कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए. सिरदर्द से पीड़ित होने के कारण उन्होंने फोन पर अधिक जानकारी देने से असमर्थता जताई.

यह भी पढ़ें- कोरोना का कहर जारी, शेयर बाजार में मचा हाहाकार, सेंसेक्स 3,935 प्वाइंट लुढ़का

डॉ. गोपाल झा के करीबी डॉ. बीरबल झा ने बताया कि शमा (38) नाम की एक मरीज का उन्होंने इलाज किया था, जो दुबई से आई थी. मरीज को संदिग्ध जानकर उन्होंने उसे डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया, जहां वह कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई. इसके बाद डॉ. गोपाल झा की भी जांच की गई और जांच में वह भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए.

यह भी पढ़ें- चीन की अर्थव्यवस्था के सामान्य होने के संकेत, IMF का बड़ा बयान

डॉक्टर गोपाल झा जीटीबी अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि उनकी मरीज शमा डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज करवा रही है.

Source : IANS

corona-virus mohalla clinic Corona India
Advertisment
Advertisment
Advertisment