राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ने वाली है।
मोहम्मद शाहबुद्दीन बिहार के बहुचर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड का आरोपी है। पिछले साल 13 मई की शाम सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
तिहाड़ जेल में बंद हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद शहाबुद्दीन की एक जून को स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेशी होगी।
जानकारी के अनुसार 1 जून को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेशी होगी।
और पढ़ें: यूपी में सरकारी योजनाओं में खत्म नहीं होगा मुसलमानों का कोटा, योगी सरकार ने खबरों को किया खारिज
बहुचर्चित तेजाब कांड में तीन बेटों को गंवाने वाले सीवान के चंदा बाबू तथा पत्रकार राजदेव रंजन की विधवा आशा रंजन ने शहाबुद्दीन से अपनी जान पर खतरा बताते हुए उनको तिहाड़ जेल (दिल्ली) भेजने का आग्रह सुप्रीम कोर्ट से किया था।
इस मामले में लड्डन मियां सहित छह आरोपी जेल में हैं।
और पढ़ें: शत्रुघ्न सिन्हा ने किया लालू-केजरीवाल का बचाव तो सुशील मोदी ने कहा- 'गद्दारों' को पार्टी से निकालो
Source : News Nation Bureau