जम्मू-कश्मीर में आगामी होने वाले पंचायत चुनाव का विरोध करने और प्रदर्शन की आशंका को देखते हए पलिस ने जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के चेयरमैन यासीन मलिक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने यहां उनके प्रस्तावित चुनाव विरोधी अभियान से पहले अबी गुजर में उनके पार्टी कार्यालय में हिरासत में लिया गया।
अलगाववादियों ने कश्मीर में स्थानीय शहरी निकाय और पंचायत चुनाव के बहिष्कार का आह्वान किया है। चार चरण में होने वाले चुनाव का पहला चरण आठ अक्टूबर को प्रस्तावित है।
हिरासत में लिए जाने से पहले यासीन मलिक ने कहा, 'यह लोकतंत्र का बलात्कार है। लोगों को चुनाव से दूर रहना लोकतांत्रिक अधिकार है। जो लो यह कथित चुनाव लड़ रहे हैं वो पंजाब, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के लोग हैं जो हमारे गांवों में सेना के कैंप लगवाना चाहते हैं.'
नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने पहले ही चुनावों में भाग नहीं लेने की घोषणा कर दी है
Source : IANS