प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कश्मीर के अलगाववादियों की कथित आंतकी फंडिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकी सगंठन लश्कर-ए-तैय्यबा के सरगना हाफिज सईद के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सईद के अलावा हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के खिलाफ भी मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले एक निजी चैनल द्वारा किये गए स्टिंग में कश्मीर में आतंकियों और अलगाववादियों के बीच फंडिंग का खुलासा होने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अलगाववादी नेताओं से पूछताछ की थी।
हुर्रियत के नेताओं पर जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद और अन्य पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों से पैसा लेकर घाटी में अशांति फैलाने का आरोप है। हाफिज सईद मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है।
NIA की अलगाववादी नेता सैयल अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ से पूछताछ
स्टिंग सामने आने के बाद एजेंसी ने जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी, बड़े बेटे नईम ख़ान, फ़ारुक़ अहमद डार, गाजी जावेद बाबा और दूसरे कई अन्य नेताओं के खिलाफ जांच कर रही है।
इस मामले में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद शाह से भी पूछताछ कर चुकी है। एजेंसी अभी तक इस मामले में करीब दर्जन भर नेताओं से पूछताछ कर चुकी है।
अलगाववादी फंडिंग मामले में NIA का छापा, रकम के साथ हिजबुल और लश्कर के लेटर हेड बरामद
HIGHLIGHTS
- हाफिज सईद और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस
- आतंकियों से फंडिंग के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी अब तक करीब दर्जन भर अलगाववादियों से बात कर चुकी है
Source : News Nation Bureau