Tamil Nadu: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी के अलावा उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की. चेन्नई स्थित सेंथिल बालाजी के आवास पर मंगलवार देर रात तक चली छापेमारी के बाद ईडी ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इसके बाद जब उन्हें चेन्नई के एक सरकारी अस्पताल में जांच के लिए ले जाया गया तो वहां सेंथिल बालाजी टूट गए और रोने लगे. अस्पताल में बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी से मिलने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यन और राज्य के खेल मंत्री उधयनिधि स्टालिन ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उधयनिधि स्टालिन ने कहा कि सेंथिल बालाजी का इलाज चल रहा है और हम इस मामले में कानूनी मदद लेंगे. उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की धमकी भरी राजनीति से नहीं डरेंगे.
वहीं द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK)सांसद और सेंथिल बालाजी के वकील एनआर एलंगो ने कहा कि उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. जहां डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की जांच में लगे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि, जब कोई व्यक्ति कहता है कि उसके साथ मारपीट की गई है तो डॉक्टरों को सभी चोटों को नोट करने की जरूरत है. डीएमके सांसद एनआर एलंगो ने कहा कि हमें रिपोर्ट देखने के बाद ही चोट बारे में पता चलेगा. इसके साथ ही एनआर एलंगो ने कहा कि ईडी ने आधिकारिक तौर पर हमें सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.
तमिलनाडु के कानून मंत्री ने किया विरोध
ईडी द्वारा सेंथिल बालाजी को हिरासत में लिए जाने के बाद तमिलनाडु के कानून मंत्री एस रघुपति ने कहा कि, सेंथिल बालाजी को निशाना बनाया गया और प्रताड़ित किया गया. उन्होंने कहा कि ईडी उनसे 24 घंटे लगातार पूछताछ करती रही. यह पूरी तरह मानवाधिकार के खिलाफ है. तमिलनाडु के कानून मंत्री ने कहा कि उन्हें (ED) लोगों और अदालत को जवाब देना होगा.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि तमिलनाडु में हुए नौकरी के लिए नकदी घोटाले के मामले में पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस और ईडी को जांच की अनुमति दी थी. मंगलवार को एक अधिकारी ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मंत्री के आवास की तलाशी ली गई. इससे पहले पिछले महीने आयकर विभाग ने सेंथिल बालाजी के करीबियों के आवास पर छापेमारी की थी. वहीं ईडी की जांच के दौरान मंत्री सेंथिल बालाजी ने कहा कि वह जांच एजेंसी का पूरी तरह से सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि, 'हम देखेंगे कि वह किस इरादे से यहां छापेमारी के लिए आए हैं और क्या ढूंढ रहे हैं. इसे खत्म होने देते हैं.' तब सेंथिल बालाजी ने अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया. बालाजी ने कहा कि दस्तावेजों के आधार पर अधिकारी जो भी मांगेंगे उन्हें वह दिया जाएगा. बिजली मंत्री बालाजी ने बताया कि जब वह सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले. तभी उन्हें रेड की सूचना मिली और उसके बाद वह टैक्सी लेकर वापस अपने घर आ गए.
Chennai | Senthil Balaji was targeted and tortured. ED kept questioning him continuously for 24 hours. This is totally against human rights. They (ED) have to answer to the people and the court: S Raghupathi, Tamil Nadu Law Minister https://t.co/Oe4crk8Ota pic.twitter.com/7g7LxXKEie
— ANI (@ANI) June 14, 2023
Source : News Nation Bureau