Weather Update: दिल्ली में आज Heat Wave से राहत, जानिए कहां बारिश और कब सूखा

Weather Update Today: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों की चपेट में है. इस बीच गर्मी और बिजली कटौती से परेशान लोगों के लिए IMD भारतीय मौसम विभाग की ओर से राहत भरी खबर आई है. IMD के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Temperature)और एनसीआर में आज से लोगों को हीट वेव (Heatwave) से राहत मिलने की संभावना जताई गई है.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
weather 2022

Weather update: दिल्ली में आज Heat Wave से राहत, जानिए कहां बारिश और ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Weather Update Today: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों की चपेट में है. इस बीच गर्मी और बिजली कटौती से परेशान लोगों के लिए IMD भारतीय मौसम विभाग की ओर से राहत भरी खबर आई है. IMD के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Temperature)और एनसीआर में आज से लोगों को हीट वेव (Heatwave) से राहत मिलने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. दरअसल, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपनी रिपोर्ट में संभावना जताई है कि दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि उच्चतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके साथ ही दिन में दिल्ली के आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. इस बीच देश की एक मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने इस वर्ष देश में मानसून के सामान्य रहने की संभावना जताई है. 

Monsoon Forecast 2022: ग्लोबल वार्मिंग और अल नीनो की अनिश्चितता के बीच मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली निजी एजेंसी ने मंगलवार को जारी अपनी रिपोर्ट में मानसून को लेकर अच्छी खबर दी है. स्काईमेट (Skymet) के अनुसार इस मानसून के मौसम में "सामान्य" बारिश होगी. इसके साथ ही इस रिपोर्ट में ये संभावना भी जताई गई है कि  इस वर्ष राजस्थान में कम बारिश होगी. हालांकि, उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा गुजरात, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी सामान्य से कम बारिश होने की आशंका जताई गई है.

मानसून पर टिकी है ग्रामीण अर्थव्यवस्था
दरअसल, मानसून देश की अर्थव्यवस्था (Economy) के लिए बहुत ही अहम है. मानसून भारत में न सिर्फ ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है, बल्कि ये शहरों में रह रहे लोगों से लेकर कॉरपोरेट कंपनियों तक पर गहरा असर डालती है. ऐसे में मौसम का भविष्यवाणी बहुत ही अहम हो जाती है. अपने भविष्य का प्लान तय करने के लिए हर व्यक्ति के अंदर मौसम का पूर्वानुमान जानने की जिज्ञासा होती है. खासकर किसानों के लिए फसल का चुनाव करने के लिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी बहुत ही अहम होती है. किसान मौसम विभाग की भविष्यवाणी के आधार पर ही अगली फसल की तैयारी करता है कि इस वर्ष क्या उपजाया जाए कि बारिश या सूखे की वजह से फल खराब न हो.  

HIGHLIGHTS

  • इस वर्ष देश में मानसून के सामान्य रहने के हैं आसार
  • राजस्थान में  मानसूनी बारिश कम होने की है संभावना
  • यूपी, एमपी और पंजाब में होगी औसत से ज्यादा बारिश

Source : News Nation Bureau

Weather Forecast update Weather Forecast Today Weather Forecast delhi weather forecast skymet delhi weather forecast india weather forecast imd monsoon forecast skymet 2022 skymet monsoon forecast monsoon forecast
Advertisment
Advertisment
Advertisment