Monsoon Session: लोकसभा 22 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिये स्थगित

संसद का मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) 19 जुलाई से शुरू हो गया है. आज मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) का दूसरा दिन है. आज भी जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने भारी हंगामा किया, जिसकी वजह से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 2 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Mallikarjun Kharge

संसद का मानसून सत्र( Photo Credit : @RajyaSabhaTV)

Advertisment

संसद का मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) 19 जुलाई से शुरू हो गया है. आज मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) का दूसरा दिन है. आज भी जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने भारी हंगामा किया, जिसकी वजह से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 2 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. साथ ही राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे को देखते हुए 12 बजे तक कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि कल भी सदन में विपक्ष ने हंगामा किया था. वहीं, सरकार मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) के दौरान कई विधेयकों को पारित कराना चाहती है, जबकि विपक्ष भी कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के तरीके, और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी और किसान आंदोलन के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश में है. विपक्ष के हंगामें की वजह से लोकसभा को 22 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

  • Jul 20, 2021 15:44 IST

    शिरोमणि अकाली दल COVID-19 पर पीएम मोदी की ब्रीफिंग का बहिष्कार करेगा. कृषि मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाने के बाद ही इसमें भाग लिया जाएगा: सुखबीर सिंह बादल, शिअद अध्यक्ष



  • Jul 20, 2021 15:04 IST

    लोकसभा 22 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिये स्थगित



  • Jul 20, 2021 14:28 IST

    राज्यसभा में टीएमसी सांसद डॉ शांतनु सेन ने कहा कि तमिलनाडु में एक दिन में 234 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था. 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान हुआ था. मतदान से पहले संक्रमण दर 2.3प्रतिशत थी, लेकिन 8 चरणों के बाद यह बढ़कर 33प्रतिशत हो गई. हमारे मुख्यमंत्री को प्रणाम यह अब फिर से 1.8प्रतिशत से नीचे आ गया है.



  • Jul 20, 2021 14:15 IST

    विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक स्थगित हुई.



  • Jul 20, 2021 14:07 IST

    राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- इतने बड़े देश में कोरोना से कितने लोग मरे क्या ये रहस्य ही बना रहेगा? सरकार देश में कोरोना से 4 लाख से अधिक मौतों की बात बताती है. जो झूठे आंकड़े सरकार जारी कर रही है वो सत्य से दूर हैं. 



  • Jul 20, 2021 14:07 IST

    राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने 15 मई 2021 को कहा कि जो लोग चले गए वो मुक्त हो गए. सरकार का समर्थन करने वाले संघ की क्या नीति और मंशा है, ये इससे पता चलता है. 



  • Jul 20, 2021 13:45 IST

    राज्यसभा में कोरोना वायरस संक्रमण पर चर्चा हो रही है. कांग्रेस के विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कोविड पर सरकार से सवाल कर रहे हैं.



  • Jul 20, 2021 13:37 IST

    जासूसी विवाद पर हमलावर हुआ विपक्ष, JPC जांच की मांग



  • Jul 20, 2021 13:06 IST

    Monsoon Session: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू, कोरोना पर हो रही चर्चा.



  • Jul 20, 2021 12:35 IST

    दोपहर एक बजे से राज्यसभा में होगी कोविड पर चर्चा.



  • Jul 20, 2021 11:11 IST

    राज्यसभा की भी कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है.



  • Jul 20, 2021 11:09 IST

    विपक्ष के भारी हंगामे और बेल में विरोध प्रदर्शन के बाद लोकसभा अध्यक्ष में 2 बजे तक सदन स्थगित किया.



  • Jul 20, 2021 11:05 IST

    दिल्ली: कांग्रेस, टीएमसी, राजद, द्रमुक समेत विपक्ष ने संसद में बैठक कर पेगासस का मुद्दा दोनों सदनों में उठाने का फैसला किया.



  • Jul 20, 2021 11:02 IST

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर फोन की जासूसी मामले पर निशाना साधा हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- फ़ोन की जासूसी करवाकर लोगों की व्यक्तिगत बातों को सुनना ‘निजता के अधिकार’ का घोर उल्लंघन है. अगर ये काम भाजपा करवा रही है तो ये दंडनीय है और अगर भाजपा सरकार ये कहती है कि उसे इसकी जानकारी नहीं है तो ये राष्ट्रीय सुरक्षा पर उसकी नाकामी है. फ़ोन-जासूसी एक लोकतांत्रिक अपराध है.



  • Jul 20, 2021 10:57 IST

    टीएमसी का संसद भवन परिसर में फ़ोन टैपिंग के खिलाफ प्रदर्शन.



  • Jul 20, 2021 10:56 IST

    अकाली दल के सांसद प्ले कार्ड लेकर पहुंचे सदन. पार्टी उठायेगी किसानों का मुद्दा.



  • Jul 20, 2021 10:49 IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष इस बात से दुखी है कि समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.



  • Jul 20, 2021 10:46 IST

    बीजेपी की संसदीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष निराश हो गया है.



  • Jul 20, 2021 10:40 IST

    बीजेपी की पार्लियामेंट्री बैठक खत्म. पीएम ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम को जोर शोर से लोगों तक पहुंचाने की बात कही.



  • Jul 20, 2021 10:08 IST

    कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने पेगासस मुद्दे पर चर्चा के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करने का प्रस्ताव दिया.



  • Jul 20, 2021 09:53 IST

    बीजेपी पार्लियामेंट्री पार्टी मीटिंग शुरू. बैठक में सदन के अंदर की रणनीति पर होगा विचार. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के साथ ही बीजेपी के सांसद मौजूद.



  • Jul 20, 2021 09:51 IST

    कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत कारोबार को निलंबित करने और सरकार द्वारा पेगासस स्पाइवेयर के कथित उपयोग पर चर्चा करने के लिए नोटिस दिया है.



  • Jul 20, 2021 09:43 IST

    सीपीएम ने राज्यसभा में जासूसी मामले पर कार्य स्थगन नोटिस दिया.



  • Jul 20, 2021 09:28 IST

    केंद्रीय आईटी मंत्री अश्वनी वैष्णव पेगासस मामले को लेकर राज्यसभा में देंगे स्टेटमेंट.



  • Jul 20, 2021 08:43 IST

    टीएमसी ने भी राज्यसभा में कार्य स्थगन का नोटिस दिया है. सुखेंदु शेखर ने नोटिस दिया है.



  • Jul 20, 2021 08:40 IST

    जासूसी मामले को लेकर कांग्रेस ने लोकसभा में दिया नोटिस.



  • Jul 20, 2021 08:38 IST

    शाम 6 बजे कोरोना पर सर्वदलीय बैठक. प्रधानमंत्री लेंगे बैठक. सभी फ्लोर लीडर होंगे शामिल. बैठक में हेल्थ सेक्टरी देंगे पूरी जानकारी.



  • Jul 20, 2021 07:31 IST

    'पेगासस प्रोजेक्ट' मीडिया रिपोर्ट पर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है.



पीएम-मोदी लोकसभा monsoon-session parliament-monsoon-session parliament-monsoon-session-2021 राज्यसभा आप monsoon-session-of-parliament आप-सांसद-संजय-सिंह monsoon-session-2021 monsoon-session-2021-live राज्यसभा-सांसद-संजय-सिंह
Advertisment
Advertisment
Advertisment